द ग्रोइंग पीपल समिति मेरठ द्वारा नगर निगम व जिला स्वास्थ्य समिति के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। द ग्रोइंग पीपल, मेरठ नगर निगम तथा जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र साकेत में स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर कार्यशाला हुई। इसके साथ ही नि:शुल्क मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उपरान्त सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह मुख्य अतिथि रहे, ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष आदिति चंद्रा मुख्य वक्ता रही तथा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल सीपी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में आईटीआई के स्टूडेंट्स को स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया तथा बरसात के मौसम में डेंगू तथा मलेरिया से बचाव से की जानकारी भी दी गई।

निचले इलाकों में भरता है पानी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। हरपाल ने कहा कि नगर निगम अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य करने का प्रयास कर रहा है, अब सड़कों पर गंदगी के ढेर दिखने बहुत कम हो गए हैं।बरसात होने पर निचले इलाकों में पानी भर तो रहा है, लेकिन वह रुक नहीं रहा है। निकल जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम को मेरठ की जनता विशेषकर युवाओं का साथ मिल जाए, तो स्वच्छता रैंकिंग में मेरठ की गिनती देश के शीर्ष के शहरों में होगी। ग्रोइंग पीपल अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाने के कारण हमें बार बार आपदाओं के रूप में प्रकृति के गुस्से का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि अब हमारे पास सोचने का भी समय नही बचा, अब सिर्फ करने का समय है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को दिन में एक कार्य स्वच्छता तथा जल एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए करना ही चाहिए आईटीआई की उप प्रधानाचार्य उपासना सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आईटीआई के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा देने के साथ-साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों में भी सक्रीय करें।उन्होंने कहा कि उनका संस्थान स्वच्छता तथा कबाड़ से जुगाड़ जैसे अभियानों में नगर निगम को सहयोग करेगा।

इनका रहा सहयोग
कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ। संजय यादव, उपासना सिंह, कुलदीप सिंह, सूरज कुंड डिपो के चीफ ब्रह्मपाल, महेश चौहान, जेके सूर्यवंशी, अंकुर गौतम आदि के साथ बीवी तथा एसबीएम मेरठ की टीम का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive