तीन साल से अधर में हापुड़ रोड से जुड़े मोहल्लों की सड़कें।

मेरठ (ब्यूरो)। शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर निगम के अधिकारी संजीदा नहीं है। तकरीबन डेढ़ साल के इंतजार के बाद हापुड़ रोड के ओडियन नाले पर पुल तो बना दिया गया, लेकिन इस दौरान आसपास क्षेत्र की खोदी गई सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया। उनकी हालत बद से बदतर बनी हुई है। हालत है कि पुलिया बनाने के लिए आसपास के मोहल्लों में कनेक्टिंग मार्ग पर जलनिकासी का रास्ता खोदा गया था, लेकिन पुलिया बनने के बाद इन रास्तों को वापस सही करने की कवायद अधर में है।

कच्ची सड़कों पर चलना दूभर
पुलिया के आसपास कच्ची सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। इस समस्या पर स्थानीय नागरिकों ने कमिश्नर और नगरायुक्त से सोशल मीडिया पर टवीट कर निस्तारण की मांग की है।

नाला डायवर्जन को खोदी थी सड़क
गौरतलब है कि गत वर्ष हापुड़ रोड स्थित ओडियन नाले पर बने पुराने कमेला पुल को तोड़कर 3.25 करोड़ रुपये की लागत से 64 मीटर चौड़ा नया पुल बनाने की कवायद शुरु की गई थी। इसको तैयार करने का काम पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन ने गाजियाबाद की फर्म को दिया था। इस फर्म ने नए पुल के निर्माण के बेस तैयार करने के लिए ओडियन नाले के आसपास क्षेत्र की सड़को की खोदाई कर पुलिया निर्माण पूरा किया था। ताकि पुलिया निर्माण के दौरान नाले का पानी बाधित ना हो और लगातार जल निकासी जारी रहे। इसके लिए ओडियन नाले का पानी डायवर्ट करने के लिए बालू भरी बोरियों का बांध बनाया गया था। आसपास के क्षेत्र की सड़कों खोदकर पानी को निकाला गया था।

सड़क निर्माण को भूले विभाग
नाले के निर्माण स्थल पर नाले का पानी न जाए इसके लिए ह्यूम पाइप डालकर नाले के दूसरी तरफ करीमनगर मोहल्ले की सड़के को खोद कर दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया है। इसके बाद 64 मीटर चौड़े और यानि पुल के 32-32 मीटर के दो हिस्से तैयार किए गए। अब पुल तो बन गया, लेकिन जल निकासी के लिए खोदी गई। आसपास के क्षेत्र की सड़कों का निर्माण नही किया गया था। पुलिया बनने के बाद आसपास की सड़कों की मिटटी भर खानापूर्ति कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी का काम पुल निर्माण था। इसलिए आसपास की सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। यह क्षेत्र नगर निगम के क्षेत्र में आता है। इसलिए अब तक बजट की कमी के कारण सड़कों के निर्माण का काम नही शुरु हुआ है। इस कच्ची सड़कों पर दिन भर उड़ती धूल और जगह जगह जलभराव से स्थानीय लोग समेत व्यापारी परेशान हो गए हैं।

इस रोड के लिए निर्माण विभाग से बात की जाएगी। प्रस्ताव तैयार कराकर जल्द काम शुरु कराया जाएगा।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त

Posted By: Inextlive