श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर से धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई

मेरठ ब्यूरो। असोड़ा हाउस स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा हुई। इस अवसर पर यात्रा मंदिर से आरंभ हुई। इस दौरान सभी पात्रों का चयन बोलियों से किया गया। इसमें घोड़े के स्वर्ण रथ पर महावीर भगवान के ख्वासी बनने एवं श्रीजी को लेकर स्वर्ण रथ पर बैठने का सौभाग्य संजय जैन व अतिन जैन परिवार को प्राप्त हुआ। सारथी बनने का सौभाग्य सचिन जैन को मिला। कुबेर का सौभाग्य रमेश चंद जैन परिवार को मिला। ईशान इंद्र एवं सनत इन्द्र का सौैभाग्य शान्तिनाथ युवा संघ के संयम, शौर्य, सक्षम, हर्षित, आर्जव, सम्वेग, सार्थक को मिला। प्रमुख आरती का सौभाग्य वीर नारी युविका संघ की सौम्या, मान्या, आर्जवी, अन्नया, संस्कृती, सम्पदा एवं शिल्पी आदि को मिला। लकी जैन ने कुबेर बन, नृत्य कर कुबेर का कलश भरा।

युवतियों ने खेला डांडिया
श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर तीरगरान से मंगलवार प्रात: भव्य रथयात्रा निकली। दो स्वर्ण रथों पर भगवान महावीर व शांतिनाथ भगवान की प्रतिमाओं व एक स्वर्ण रथ पर जिनवाणी को विराजमान किया गया। युवतियों ने डांडिया खेला तो पुरूषों ने भगवान महावीर के जय-जयकारे किए। रथयात्रा में छह बैंड व चार नपीरी शामिल रही। रथयात्रा महावीर जयंती भवन शारदा रोड पहुंची। जहां पर 108 कलशों से जन्माभिषेक किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने सभी का आभार व्यक्त किया। सुरेंद्र कुमार जैन, प्रेमचंद जैन, हंस कुमार जैन, रितेश जैन, प्रमोद जैन, अनिल जैन, अनुज जैन व विजय जैन मौजूद रहे। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असौड़ा हाउस में प्रात: श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा की गई।

जैन मंदिर गंगानगर से निकली रथयात्रा
गंगानगर राजेंद्रपुरम स्थित श्री 1008 महावीर जिनालय जैन मंदिर से डिवाइडर रोड, मवाना रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। बैड-बाजों के साथ रथ पर विराजमान भगवान महावीर की सवारी धूमधाम से निकाली। भगवान महावीर का अभिषेक किया गया। मनोज जैन, वरदान जैन, सुरेश जैन, सारू, मनोज जैन, प्रमोद कुमार जैन, सारिका, हिमांगनी, सचिन जैन, अनुज जैन, शांत कुमार जैन, ङ्क्षरकू जैन, अक्षत व राजीव जैन मौजूद रहे।

सदर जैन मंदिर में नाटिका प्रस्तुत की
श्री 1008 भगवान पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर सदर दुर्गाबाड़ी में जैन महिला गोष्ठी द्वारा भगवान महावीर स्वामी पर विशेष प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महिलाओं ने नाटिका प्रस्तुत कर मन मोह लिया। भगवान की माता त्रिशला रेखा जैन बनी तो भगवान के पिता रजनी जैन को बनाया। तीर्थंकर भगवान की माता को गर्भ से पूर्व सोलह स्वप्न दिखाई दिए। मां त्रिशला की मिष्ठान, वस्त्र व उपहारों से गोद भरी गई। बधाई गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। जन्मोत्सव के अवसर पर प्रसाद वितरण हुआ। शिल्पी, प्रीति, प्रियंका, मीनू, नीता, संतोष, ममता व सोनिया का विशेष सहयोग रहा।

फूलबाग कालोनी में हुआ अभिषेक
जैन मिलन मेरठ महान द्वारा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर फूलबाग कालोनी में प्रात: अभिषेक पूजन हुआ। महावीर भगवान के जन्म कल्याणक पर मुख्य सडक़ पर ङ्क्षशकजी का वितरण किया गया। इसका उदघाटन भारतीय जैन मिलन सरधना हास्पिटल के चेयरमैन विपिन जैन व पार्षद नीरज ने किया। सुनील जैन, प्रदीप जैन, अंबुज जैन, अनिल जैन व योगेंद्र मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive