मेरठ जिले में बिना नंबर के वाहनों से हो रही लूटपाट
मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, एक ट्विटर यूजर परमजीत सिंह ने ट्विटर पर यूपी ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट अपलोड किया। जिसमें उन्होंने बिना नंबर के वाहनों की जांच पड़ताल करके उन पर भी कार्रवाई की नसीहत पुलिस को दी।
किया जा रहा ट्रेसवहीं मेरठ ट्रैफिक पुलिस की मानें तो शहरभर में लगातार बिना नंबर वाले वाहनों को ट्रेस किया जा रहा है। इतना ही नहीं, चेकिंग के दौरान पकड़ में आते ही ऐसे वाहनों को सीज भी किया जा रहा है। साथ ही वाहन चालकों से भी इस बाबत पूछताछ भी की जा रही है।
रियल्टी चेक में खुलासा
मगर दैनिक जागरण के रियल्टी चेक के दौरान शहरभर मेंंं बिना नंबर के कई वाहन सड़कों पर फर्रांटा भरते मिले। ऐसे में नियमों तोडऩे के बावजूद सड़क पर ऐसे वाहनों को हाथ देने वाला कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
40 लूट, 80 हत्याएं
शहर के बढ़ते क्राइम ग्राफ को रोकने के लिए ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने की सख्त जरूरत हैै। जिले में इस साल अब तक 40 लूट की घटनाएं दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा मोबाइल और पर्स लूट की भी घटनाएं हुई हैैं, जिन्हें पुलिस लूट में दर्ज न कर उनकी गुमशुदगी दर्ज करती है। वहीं जिले में इस वर्ष अब तक करीब 80 हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस की मानें तो लूट और हत्या की ज्यादातर वारदातों में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, जिससे पुलिस बदमाशों को ट्रेस न कर सके।
पांच मई को पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से बिना नंबर की बाइक बरामद की गई थी। 27 जुलाई : व्यापारी को लूटा
बदमाशों ने भावनपुर में तेल व्यापारी को लूटा था, इनके पास भी बिना नंबर की बाइक बरामद की गई थी। छह अगस्त : गैंग पकड़ा
सदर बाजार पुलिस ने लूट करने वाले गैंग को पकड़ा था, इनके कब्जे से बिना नंबर की स्कूटी बरामद की गई थी। 26 सितंबर : चलाया अभियान
पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें लिसाड़ी गेट में दो नंबर की बाइक मिली थी।
बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यदि चालान होने के बाद भी नंबर प्लेट नहीं लगवा रहे है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ वाहन सीज की कार्रवाई की जाएगी।
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक, मेरठ