Meerut News : देखिए, किला रोड पर कूड़ा जल रहा है
मेरठ (ब्यूरो)। प्रदूषण पर लगाम की जिम्मेदारी भले ही सरकारी विभागों के कंधों पर हो लेकिन जब तक खुद शहर के लोग इस जिम्मेदारी में अपना सहयोग नहीं देंगे लगाम नहीं लग पाएगी। इसी का नतीजा है कि शहर में जगह-जगह खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है। यह आग भी खुद शहर के लोगों द्वारा ही लगाई जा रही क्योंकि नगर निगम इस कूड़े का निस्तारण करने में विफल है। जलते कूड़े का ऐसा ही नजारा पिछले कुछ दिनों से किला रोड पर दिखाई दे रहा है। जहां मेन रोड के दोनों ओर लगे कूड़े के ढेर में आग लगी हुई। जिसे निकलने वाले धुएं से स्थानीय लोग बेहद परेशान है। इसी के चलते एक स्थानीय नागरिक रवि कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर डीएम को टैग करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है।
जलाकर हो रहा निस्तारण
गौरतलब है कि प्रदूषण पर लगाम के लिए पूरे एनसीआर मे ग्रेप यानि ग्रेडेड एक्शन रेस्पोंस प्लान लागू कर दिया गया है। इसके अंदर कूड़े में आग पर विशेष रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए नगर निगम को अधिकृत किया गया है। लेकिन स्थिति यह है कि अभी नगर निगम का इस ओर ध्यान ही नहीं है। इसी का नतीजा है कि पिछले कई दिनों से किला रोड पर बीएनजी स्कूल के पास मेन रोड पर कूड़ा जलाया जा रहा है और ना आग बुझाई जा रही है और न ही आग लगाने वालों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई की जा रही है।
स्थिति यही है कि इस आग के कारण आसपास के क्षेत्र में दूर-दूर तक धुंआ फैला हुआ है। स्थिति यह है कि मेन रोड से गुजरने वाले लोगों को धुंए के कारण आग में जलन व सांस लेने में परेशानी तक होने लगी है। यह कूड़े का ढेर इस रोड पर सालों से जमा हुआ है। निगम और कैंट दोनों के बीच में आने वाले इस क्षेत्र पर दोनों विभागों की अनदेखी के चलते न कूड़ा उठता है और न ही कूड़े में लगाई जा रही आग की घटनाओं पर विराम लगाया जा रहा है। जबकि यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के तौर पर विकसित किया जाना है। इनका है कहना
इस रोड पर हरियाली विकसित करने के लिए पौधरोपण कर प्रयास किया जा रहा है लेकिन कूड़े के ढेर के कारण यहां पौधरोपण को जगह ही नहीं मिल पा रही है।
रवि कुमार
पूरे साल इस रोड के दोनों साइड कूड़े का ढेर लगा रहता है। आसपास के इलाकों का सारा कूड़ा यहीं गिरता पर नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है।
अमित सबरवाल
सूरज कुमार कूड़ा जलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि किला रोड का क्षेत्र छावनी के अंडर में आता है लेकिन वहां जाकर आग लगाने वालों की जानकारी ली जाएगी और कूड़ा साफ कराया जाएगा।
डॉ। हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी