न्याय की लड़ाई लडऩे को तैयार है लोकदल
मेरठ । नगर निगम की बोर्ड बैठक में मारपीट और हंगामे के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। सपा-बसपा दलित पार्षदों के साथ मारपीट पर लोकदल ने भी नाराजगी जताई है। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौ। विजेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकदल इस मामले की निंदा करता है। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। सरकार में मौजूद जनप्रतिनिधि हो या आम जनता। किसी को कानून हाथ में लेने का कोई हक नहीं है, सभी के लिए कानून बराबर है। उन्होंने रविवार को पीडि़त दलित पार्षदों से मुलाकात की। बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहाकि लोकदल हमेशा न्याय की लड़ाई को खुलकर लडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहाकि बीजेपी नेताओं के अभद्र व्यवहार को लेकर लोकदल आवाज उठाएगी। पीडि़त दलित पार्षदों को उनके हक की लड़ाई के साथ न्याय दिलाने को सड़क पर उतरेंगे। लोकदल पार्टी इस घिनौनी हरकत की निंदा करती है। ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर लोकदल से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह, चौधरी नरेश पाल सिंह, मनोज चौधरी, सिकंदर अब्बास, विक्रांत चौधरी हरविंदर सिंह, बिट्टू त्यागी, सुरजीत धनकड़, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।