पहली बार संडे को हुई एलएलबी की परीक्षा
9 बजे सुबह से 11 बजे तक आयोजित की गई ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा दे रहे छात्रों पर कंट्रोल रूम से रखी गई नजर Meerut। सीसीएसयू व उससे संबद्धित कॉलेजों में 31 जुलाई से एलएलबी की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। ये एग्जाम ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनो की मोड में कराए जा रहे हैं। ऑफलाइन परीक्षा जहां 30 एग्जाम सेंटर पर संचालित कराई गई। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन माध्यम में परीक्षा देने के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने नकल का प्रयास किया, लेकिन वेब की मॉनिटरिंग में पकड़ में आ गए। मॉनिटरिंग में आया सामनेसीसीएसयू के कंट्रोल रूम के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कुछ स्टूडेंट ने प्रयास किया था कि उनका कैमरा बंद हो या कोई बहाना करके परीक्षा में नकल कर ले। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के समय में कंट्रोल रूम से कई जगह से टीचर्स द्वारा पैनी नजर रखी जा रही थी, जिसका कैमरा बंद हुआ उसको तुरंत टोक दिया गया, ताकि वो नकल न कर पाए।