रिसर्च को समाज कल्याण से जोड़ें, तभी बदलाव दिखेगा
मेरठ ब्यूरो। शहीद मंगल पांडे महिला कॉलेज में आजाद के अमृत महोत्सव एवं भारतीय प्रज्ञान परिषद के तत्वाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका नाम शोध संवाद रखा गया। कार्यक्रम का आरंभ वंदना एवं वंदे मातरम गीत से हुआ। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिह ने कहा कि शोध संवाद, उच्च शिक्षा में शिक्षा एवं शोध में गुणवत्ता के लिए इस तरह के विमर्शों से नए आयाम जुड़ते है। राष्ट्र के विकास को बताया
वहीं प्रो। सदानंद सप्रे ने शोधार्थियों को शोध हेतु समस्या के चुनाव के आधार के बारे बात की। इसके साथ ही उन्होंने शोध को समाज कल्याण एवं राष्ट्र के विकास के संदर्भ में भी अपने विचार प्रस्तुत किए। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनसंग हीरोज के बारे में विस्तृत चर्चा कर उनके उल्लेखनीय कार्यों के बारे में बताया। इसके साथ ही शोधार्थियों को उस दिशा में भी कार्य करने को हेतु प्रेरित किया।शोध को बढ़ावा
इस अवसर पर शोधार्थियों ने परिचर्चा में अपने शोध से संबधित विषयों पर उसकी प्रासंगिकता, उद्देश्य इत्यादि पर चर्चा की। वहीं शोधार्थियों को शोध को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ। अनीता गोस्वामी, डॉ।गीता चौधरी एवम डॉ। आरसी सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता गोस्वामी ने किया और शोध के बारे में जानकारी भी दी। नए शोध की जरूरत उन्होंने बताया कि आज नए शोध करने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्टूडेंट्स को प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर प्रो लता कुमार, प्रो अनुजा गर्ग, प्रो मंजू रानी, प्रो मोनिका चौधरी, डॉ उषा साहनी, डॉ अमित कुमार, डॉ शालिनी सिंह,डॉ गौरी, डॉ सुशील कुमार, डॉ आशीष पाठक, डॉ रिचा राणा, डॉ शाहिदा, डॉ मुनेश कुमार आदि का योगदान रहा।