सीसीएसयू की ओर से जारी लेटर, अब सिर्फ 535 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लेंगे कॉलेज
मेरठ ब्यूरो। प्रवेश परीक्षा रजिस्टे्रशन शुल्क अधिक लेने पर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने शिकायतें की थी। शिकायत है कि कॉलेजों ने 150 रुपए प्रति फार्म अतिरिक्त चार्ज लिया है। इस बाबत सोमवार को यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक, वित्त नियंत्रक व रजिस्ट्रार से छात्रों ने मुलाकात की। कई घंटे चली बातचीत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
कॉलेजों को लेटर जारी छात्रों की समस्याएं सुनने के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कॉलेजों को निर्देश जारी किए। लेटर में कहा गया है कि कॉलेजों की ओर से तय फीस ही ली जाए। अगर कोई कॉलेज अधिक फीस लेगा, तो सख्त कार्रवाई होगी। छात्रों ने उठाया मुद्दा
इस संबंध में छात्रनेता अंकित अधाना सहित स्टूडेंट्स सुनैना, आरती, वर्षा, पंकज आदि ने यूनिवर्सिटी में शिकायत की थी। इस खबर को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। सोमवार को इस संबंध में छात्रों ने अधिकारियों से मुलाकात की। इसके साथ ही सभी समस्याएं बताईं। अब ऑनलाइन जमा होगी फीस
इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को लेटर जारी किया। इसके तहत कॉलेजों को 535 रुपए फीस लेनी है। अब यह फीस ऑनलाइन जमा होगी। ताकि ट्रांसपेरेंसी बनी रहे। इस मामले में सोमवार को छात्रनेता अंकित अधाना, शान मोहम्मद, अंकुर बड़ौत, लवी प्रधान, प्रमोद शेरगढ़ी, अजीत जाटव, आरफीन चौहान, मयंक भाटी व आशू गोस्वामी ने अधिकारियों से मुलाकात की। 33 हजार से अधिक ने भरा फार्म यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में यूजी-पीजी प्राइवेट फस्र्ट इयर के लिए 33 हजार 775 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फार्म भरे हैं। जिनसे एडेड कॉलेजों ने कम से कम सौ रुपए व अधिक से अधिक 150 रुपए एक्स्ट्रा लिए जा रहे हैं। फार्म 13 जनवरी से भरे जा रहे है, स्टूडेंट्स इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं। कॉलेजों से मांगेंगे जवाब इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी कुमार ने कहा कि कॉलेजों की ओर से ली गई अतिरिक्त फीस को वापस कराया जाएगा। वित्त नियंत्रक अधिकारी रमेश चंद्रा ने कहा कि कॉलेजों को सिर्फ 535 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लेनी है। इस बाबत लेटर जारी करेंगे। वहीं, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिन कॉलेजों ने पैसे लिए है, उनकी पर्ची व लिखित शिकायत छात्रों से मांगी जाएगी। इसके बाद कॉलेजों से जवाब मांगा जाएगा।