केएमसी हॉस्पिटल में लैग कैंपेन का हुआ शुभारंभ
मेरठ (ब्यूरो)। केएमसी मैडिकल एंड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में केएमसी हॉस्पिटल चिकित्सा संस्थान द्वारा शहर में पहली बार हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जन डॉ। तनय गर्ग द्वारा लेग कैंपेन शुरु किया गया। जिसका उद्देश्य है पैरों का बचाव, जीवन में बदलाव है।
हर माह दूसरे रविवार को होगा आयोजित
शिविर प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को आयोजित किया जायेगा। इसी श्रृंखला का रविवार को पहले शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक किया गया। शिविर का संचालन केएमसी संस्थान के वैस्कुलर सर्जन डॉ। तनय गर्ग, डा सुधाकर जैन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ। संजीव वाष्र्णेय (चर्म रोग विशेषज्ञ) एवं डा रजनी यादव (फिजियोथेरेपिस्ट) द्वारा किया गया। शिविर में 86 मरीजों को पंजीकृत कर पैरों की हर तरह की बीमारी जैसे वेरीकोज वेंस, पैरों में खून की रुकावट होना, पैरों का काला पडऩा, शुगर के मरीजों में पैर खराब होना, जोड़ों में दर्द, पैरों में सूजन होना के लिए विस्तृत एवं नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
शुगर बन रही परेशानी
शिविर में अधिकतर मरीजों की शुगर की वजह से उचित सलाह एवं देखभाल न होने के कारण उनके पैरों की नसें अवरोधित हुई थी। शुगर बीमारी की विभिन्न जटिलताओं के कारण पैर सुन्न थे। ऐसे मरीजों को पैरों की नसों की एंजियोग्राफी के लिए पंजीकृत किया गया और शुगर को नियन्त्रित करने के लिए उचित सलाह दी एवं पैरों की देखभाल के लिए बताया गया।