30 नवंबर तक भर सकते हैं छूटे प्रैक्टिकल के फार्म
मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, सीसीएस यूनिवर्सिटी ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए छूट प्रैक्टिकल के फार्म भरने का लास्ट मौका 30 नवम्बर तक दिया है। जो स्टूडेंट्स कालबाधित श्रेणी में नहीं आते है उनको 15 सौ रुपए प्रति कोड और जो कालबाधित श्रेणी में है उनको 15 सौ रुपए प्रति कोड के साथ पांच हजार रुपए अतिरिक्त जमा करने है। दो साल कालबाधित को 15 सौ रुपए प्रति पेपर कोड के साथ दस हजार रुपए अतिरिक्त जमा करने होगे। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करवा दें, इसके बाद प्रिंट आउट निकालकर संबंधित कॉलेज में ओवदन पत्र जमा कराते हुए यूनिवर्सिटी में जमा करवाएं।
एमएलएम-एमएड की आंसर की जारीयूनिवर्सिटी ने कैंपस उससे जुड़े कॉलेजों में एलएलएम, एमएड कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा की आंसरकी जारी कर दी है। यदि किसी को आपत्ति है तो वो वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं।
संशोधित कलेंडर भी जारी
यूनिवर्सिटी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का संशोधित कैलेंडर भी जारी कर दिया है। कॉलेजों को विभिन्न खेलों मेें मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है।
कॉलेज भेजे अंतिम सेमेस्टर के नम्बर
यूनिवर्सिटी ने 34 वें दीक्षांत समारोह के लिए मेरिट तैयार करने के लिए कॉलेजों से अंतिम इयर व सेमेस्टर के प्रैक्टिकल व इंटरनल नम्बर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने को कहा है। कॉलेज तीन दिन में नम्बर उपलब्ध करवाए कहा गया है, अगर इसके बाद कोई मेरिट से बाहर होता है तो कॉलेज खुद जिम्मेदार होगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि काफी सारी सूची बननी रूकी है केवल कॉलेजों के इंटरनल माक्र्स के चक्कर में उनको समय दिया गया है तीन दिन में नम्बर अपलोड करने के लिए।