लैम्फोर्ड टी 20 वल्र्डकप के तीसरे एडिशन के शुभारंभ के मौके पर दो मैच खेले गए। आयोजक सचिव सौरव सिसौदिया ने बताया कि आज दो मैच खेले जाएंगे।

मेरठ (ब्यूरो)। पहला मैच मेरठ पैंथर वेस्ट इंडीज वह ब्लैकबुल न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इसमे मेरठ पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसमे पवन ने 47 और हर्ष ने 27 रनों का योगदान दिया।

इमरान को तीन विकेट
बॉलिंग में ब्लैकबुल की तरफ से इमरान ने 3 और अभू ने 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैकबुल टीम ने 18.5 ओवर में 140 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।जिसमे अभिषेक 46 और राहत एलहाई ने 37 रन का योगदान दिया। बॉलिंग में नितिन ने 2 और नागेंद्र ने 1 विकेट लिया।

पैराडाइज ने हराया
अभिषेक राय को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। मुख्य अतिथि गौरव सिसोदिया ने सम्मानित किया। दूसरे मैच में पैराडाइज इंग्लैंड ने गली बॉयज स्कॉटलैंड को 85 रनों से हराकर जीत हासिल की। पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए।जिसमे पंकज तोमर ने 74 रन व ऋषि ने 35 रन का योगदान दिया। वही बॉलिंग में एकाग्र व सिद्धार्थ ने 1-1 विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गली बॉयज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी,जिसमे कुशाग्र ने 37 रन बनाए। वही बॉलिंग में पैराडाइज की तरफ से मोहित ने 2 विकेट व पंकज ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी पंकज तोमर को चुना गया।

खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया
लेम्फोर्ड टी20 वल्र्ड का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरव सिसोदिया और कपिल चौधरी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कोच दीपक सिद्धू, सुखांत, अखिल, अमन, सोनू और अफजल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive