खो-खो प्रतियोगिता में कोल्हापुर ने फहराया परचम
मेरठ (ब्यूरो)। चौधरी चरण सिंह विवि में रविवार को अंतर क्षेत्रीय विवि खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता 2022-23 के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। मैच के बाद में पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिवाजी विवि कोल्हापुर की टीम 16-15 का स्कोर के साथ 1 अंक विजयी रही।
कविताओं से बांधा समांसमारोह के बतौर मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ हरिओम पंवार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कविताएं सुनाकर प्रतियोगिता का समापन किया। कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी कुश्ती खिलाड़ी अलका तोमर व डा़ॅं रणधीर सिंह रूहल, पूर्व एआईजी मप्र पुलिस, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो। भूपेन्द्र सिंह राणा, चीफ प्रोक्टर प्रो। बीरपाल सिंह, इंजीनियर मनीश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ। भीष्म सिंह, व सृष्टि ने किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ। जीएस रूहल के अतिरिक्त भारतीय खो-खो संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन डॉ। असगर अली, डॉ। भीष्म सिंह, डॉ। साहिल, डॉ। राधेश्याम तोमर, डॉ। सीमांत दुबे, डॉ। दुलीचन्द महला, डॉ। अवधेष कुमार, डॉ। डीसी मोर्य, डॉ। संदीप, कुमार, डॉ। जितेन्द्र कुमार बालियान, डॉ। शिवा भारद्वाज, डॉ। शशि भारती, मनोज त्यागी, बिजेन्द्र कुमार, सलीम, इकरामुदद्ीन आदि उपस्थित रहे।
ये रहे पदक विजेता
प्रथम स्थान व स्वर्ण पदक - शिवाजी विवि कोल्हापुर
द्वितीय स्थान व रजत पदक - डॉ। बीआरए विवि औरंगाबाद
तृतीय स्थान व कास्य पदक - सावित्री बाई फूले विवि पूना
चतुर्थ स्थान व कास्य पदक - मुंबई विवि मुम्बई
तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही दोनों टीमों को कास्य पदक नवाजा गया