दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस द्वारा सक्सेस मंत्रा आयोजित किया गया. मंगलवार को मेरठ कैंट स्थित अतिथि बैंक्वेट एंड फॉम्र्स में सेमिनार का आयोजन हुआ. दोनों सेशन में कई स्कूलों के बच्चों ने बड़ी संख्या में पार्टिसिपेट किया.

मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स के लिए जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय का है और उतना ही महत्वपूर्ण है समय का सही इस्तेमाल। आज के बदलते दौर में टेक्नोलॉजी के साथ ही स्टूडेंट्स समय का सही उपयोग करें। अपने करियर की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। टेक्नोलॉजी रोज बदल रही है और इसका विस्तार इतनी तेजी से हो रहा है कि ये करियर की हर संभव फील्ड तक पहुंच गई है। अगर आप टेक्नोलॉजी से अपडेट नहीं हैं तो ये समझ लीजिए कि आप के मन में करियर को लेकर सैकड़ों सवाल उमडेंग़े लेकिन आप एक अच्छे करियर के लिए सही कॉलेज या यूनिवर्सिटी का सलेक्शन नहीं कर पाएंगे। इन्ही सवालों का जवाब स्टूडेंट्स तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशंस की ओर से सक्सेस मंत्रा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में पार्टिसिपेट किया। एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को टिप्स देते हुए कहा कि सक्सेस होने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि खुद को पहचानें अपने पैशन को पहले जानें।

दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत
सेमिनार की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान मानव रचना इंटरनेशनल इंटस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टेडीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एडमिशंस एंड मार्केटिंग डॉ। गौरी भसीन, प्रोफेसर एंड डीन फैक्ल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज डॉ। मोनिका गोयल, प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस डॉ। ज्योति प्रुथी, डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग एंड आउटरीज नवीन कुमार, मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मुकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इससे पहले अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

हर फील्ड में टेक्नोलॉजी
सक्सेस मंत्रा सेमिनार में डॉ। गौरी भसीन ने बताया कि टेक्नोलॉजी आज लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी है। हर जगह टेक्नोलॉजी का प्रयोग हो रहा है, चाहे वो मीडिया को फील्ड हो या फिर टीचिंग लाइन। ये सिर्फ उदाहरण मात्र है, आज हर फील्ड में टेक्नोलॉजी है और इसलिए हर फील्ड में करियर के लिए ढेरों ऑप्शंस हैं। मोटिवेशनल स्पीकर अरूणेंद्र सोनी एक हॉलीवुड फिल्म दिखाते हुए बताया कि वर्ष 1991 में इस मूवी में इमेज स्कैनिंग को दिखाया गया था। लेकिन आज टेक्नोलॉजी ने इसे साकार कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि सक्सेस होना है तो खुद का पैशन पहचानें और उसे पूरा करने में जुट जाएं।

स्कॉलरशिप की सुविधा
मानव रचना एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के डिप्टी डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड आउटरीज नवीन कुमार ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने सेमिनार सक्सेस मंत्रा में पार्टिसिपेट्स किया है, उनके लिए अगले सात दिनों तक रजिस्टे्रशन करवाने पर विशेष स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी।

इन सवालों के दिए जवाब
- स्टूडेंट्स के मन में करियर को लेकर काफी सारे सवाल होते हैं, जैसे इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, कॉमर्स में करियर की क्या संभावनाएं है
- फ्यूचर टेक्नोलॉजी करियर के कितनी जरुरी है
- क्या बदलाव अब आने लगे हैं
- किस दिशा में कौन कौन से विकल्प है कौन से नए विकल्प है जिनमें जा सकते हैं।
- अच्छे इंस्टीट्यूट का सिलेक्शन किस तरह से करें

बहुत से विकल्प हैं
सेमिनार के दौरान डॉ। गौरी भसीन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि आपके सामने बहुत से विकल्प हैं, लेकिन आपको क्या करना है ये आपको तय करना होगा। इंजीनियरिंग, आटर्स मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, साइंटिफिक कंप्यूटिंग, मेेडिकल सहित बहुत विकल्प है। बेहतर ये है आप खुद को जानों और तय करो कि कहां जाना है। ये आपको ही तय करना होगा कि आपको किस क्षेत्र में विशेषज्ञ बनना है। करियर की दिशा चुनते वक्त ये सबसे जरूरी है कि बदलते परिवेश के साथ किस तरह के स्किल की आवश्यकता पड़ेगी।

स्टूडेंट्स को मिले गिफ्ट्स
कार्यक्रम में डॉ। गौरी भसीन एवं अरूणेंद्र सोनी ने इंटरेक्शन सेशन में स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए। वहीं सेमिनार में लकी ड्रॉ कांटेस्ट में चुने गए स्टूडेंट्स को गिफ्ट्स भी दिए।

मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस
- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
- मानव रचना यूनिवर्सिटी
- मानव रचना डेंटल कॉलेज
- मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स
- मानव रचना सेंटर ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस
- मानव रचना सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन

स्टूडेंट्स को किया गाइड
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एडमिशंस एंड मार्केटिंग डॉ। गौरी भसीन ने बताया कि मानव रचना एजुकेशन इंस्टीट्यूशन स्टूडेंट्स के सपनों को साकार करने के लिए बेहतर ऑप्शन है। यहां स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, मैनेजमेंट स्टेडीज, होटल मैनेजमेंट, मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज, न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, अप्लाइड साइकोलॉजी, लिबरल लैंग्वेजेस, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज, लॉ, एजुकेशन, फिजियोथैरेपी, एलाइड हेल्थ साइंस, इकोनॉमिक्स, डेंटल सर्जरी, आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, माइक्रोबायोलॉजी आदि कोर्सेज आदि ऑफर कराए जाते हैं। जिनमें बेस्ट फैकल्टी स्टूडेंट्स को करियर के एक बेहतर विकल्प के लिए तराशती है।

इनको मिला लकी ड्रॉ प्राइज
फर्स्ट सेशन
- द एवेन्यू पब्लिक स्कूल- मुस्कान
- दीवान पब्लिक स्कूल- निहारिका
- दीवान पब्लिक स्कूल- सूर्या
- द एवेन्यू पब्लिक स्कूल- हर्षित
- गार्गी गर्ल्स स्कूल - रिया

सेकेंड सेशन
- ट्रांसलेम स्कूल मवाना- तुषार
- सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल- जोया
- वर्धमान एकेडमी- अंशिका
- वर्धमान एकेडमी- हर्षिता

Posted By: Inextlive