मेडिकल कॉलेज में किडनी के सिस्टम को दिलाई पथरी से निजात
मेरठ (ब्यूरो)। सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के सर्जरी विभाग ने मंगलवार को किडनी की बड़ी पथरी यानी स्टैग हार्न कैलकुलस का दूरबीन से सफल ऑपरेशन कर मेडिकल कालेज की चिकित्सा सुविधाओं में नया इजाफा कर दिया। इस प्रकार की पथरी का पहली बार मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया गया है। जोकि अब तक उपलब्ध नहीं था।
भरी थी पथरी
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडेय ने बताया कि रेनू उम्र 27 साल निवासी दौराला के दोनों तरफ के गुर्दों (किडनी) में स्टैग हार्न कैलकुलस (ऐसी पथरी जिसमें किडनी का पूरा सिस्टम पथरी से भर जाता है) कि बीमारी से ग्रसित थी। मरीज को बहुत दर्द रहता था और बार बार बुखार भी आ रहा था। मरीज का कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज में बायें गुर्दे का ऑपरेशन ओपेन विधि (चीरे) द्वारा किया गया था क्योंकि पथरी बहुत बड़ी थी इसलिए मरीज को 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखाना पड़ा। मरीज द्वारा इस बार दूरबीन (पीसीएनएल) विधि से ऑपरेशन करवाने की इच्छा जताई गई।
10 मिमी के दो छेद
मरीज के दाहिने गुर्दे की पथरी का पी सी एन एल (दूरबीन विधि) द्वारा डॉ सुधीर राठी यूरोलोजिस्ट ने ऑपरेशन कर गुर्दे में 10 मिलीमीटर के दो छेद बनाकर पथरी को छोटे-छोटे अनगिनत टुकड़ों में तोड़कर निकाल लिया। प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने डॉ। सुधीर राठी एवं उनकी टीम को सफल सर्जरी की शुभकामना दी।