मोदीपुरम स्थित कृषि विवि में केन फैकल्टी शुरू होगी। इस फैकल्टी में गन्ना और चीनी उद्योग से जुड़े टॉपिक्स को लेकर स्टूडेंट्स पढ़ाई कर सकेंगे।

मेरठ (ब्यूरो)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की मौजूदगी में कृषि यूनिवर्सिटी के नैक मूल्यांकन समिति के साथ हुई प्रस्तुति में उक्त निर्देश दिए। राज्यपाल ने प्रस्तुतीकरण को बेहतर करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में दिए निर्देश
राज्यपाल ने कुलपति राजेश कुमार मित्तल को प्रतिदिन टीम के साथ बैठकर कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया। राज्यपाल ने कहा कि विवि पहली बार नैक मूल्यांकन में जा रहा है, ऐसे में उच्च ग्रेड प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ एसएसआर दाखिल करें। कुलाधिपति ने कृषि यूनिवर्सिटी कैंपस में आईटी उपयोग को बढ़ावा देने, सुधारों को लागू करने, पुस्तकालय खोलने की समय सीमा बढ़ाने, शोध कार्यों को शोधगंगा पर अपलोड कराने, विवि में पशु चिकित्सा हेतु एंबुलेंस सेवा को सातों दिन उपलब्ध कराने, उद्योगपतियों को विवि की सुविधाओं में वृद्धि हेतु सहायता के लिए आमंत्रित करने कराने के सुझाव भी दिए।

प्रस्ताव देने को कहा
सूर्य प्रताप शाही ने कुलपति से विधायक एवं सांसद निधि सहायता और अपेक्षित सुधार के लिए प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने कुलपति को जल्द ही केन फैकल्टी शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव राज्यपाल बीएन सिंह, सचिव कृषि शिक्षा अनुराग यादव, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा सहित विवि की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive