मेरिट के इंतजार में स्टूडेंट्स
मेरठ (ब्यूरो)। इस बार विभिन्न बड़े कॉलेजों की मेरिट हाई जाने की संभावना है। खासतौर पर मेरठ कॉलेज, डीएन, एनएएस और आरजी की हाई हो सकती है। बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन के लिए वैसे तो अधिक रजिस्टे्रशन हो रहे हैं, लेकिन मेरठ कॉलेज का आंकड़ा बता रहा है कि पहली पसंद यही कॉलेज है। यहीं नहीं कैम्पस के आंकड़ों को देखते है तो वहां रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा कुछ ही कोर्स को छोड़कर अन्य में सीटों के बराबर नहीं पहुंचा है।
बनाए गए है 11 ग्रुपदरअसल सीसीएसयू ने बीए में रजिस्टे्रशन के लिए तीन-तीन सब्जेक्ट के 11 ग्रुप बनाए हैं। इनमें तीन ग्रुप को छोड़कर बाकी की मेरिट हाई जा सकती है। बीएससी ऑनर्स में रजिस्टे्रशन के लिए चार ग्रुप हैं, जिनमें सीट से दस गुना ज्यादा रजिस्टे्रशन हो चुके हैं। ऐसे ही हालात बीकॉम के हैं।
बीए ग्रुप सीट रजिस्ट्रेशन
पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स 10 257
सोशलॉजी, इंग्लिश, इतिहास 10 153
सोशलॉजी, पॉलिटिकल साइंस और इतिहास 10 288
साइक्लोजी, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस 10 71
सांख्यिकी, हिंदी व सोशलॉजी 10 76
उर्दू, सोशलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, 10 07
पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, इंग्लिश 10 23
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ 10 305
फिजिक्स स्टैटिक व मैथ 10 64
मैथ्स स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स 10 46
केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी 10 182
कॉलेजों के आंकड़े
बीए
कॉलेज सीट रजिस्टे्रशन
मेरठ कॉलेज 680 360
एनएएस कॉलेज 440 3377
आरजी कॉलेज 700 2321
आईएन पीजी कॉलेज 480 1034
कनोहरलाल 400 732
शहीद मंगल पांडे 200 454
बीकॉम
कॉलेज सीट रजिस्टे्रशन
मेरठ कॉलेज 360 1224
डीएन कॉलेज 300 1143
एनएएस कॉलेज 300 979
आरजी कॉलेज 60 497
कनोहरलाल 6्र0 148
शहीद मंगल पांडे 60 96
कॉलेज सीट रजिस्टे्रशन
मेरठ कॉलेज 360 934
डीएन कॉलेज 180 622
एनएएस कॉलेज 60 554
आरजी कॉलेज 180 514
आईएन पीजी कॉलेज 60 144
कनोहरलाल 60 77
शहीद मंगल पांडे 60 68 बीएससी गणित
कॉलेज सीट रजिस्टे्रशन
मेरठ कॉलेज 360 922
डीएन कॉलेज 120 713
एनएएस कॉलेज 180 591
आरजी कॉलेज 60 248
आईएन पीजी कॉलेज 60 49
कनोहरलाल 60 44
शहीद मंगल पांडे 120 68 30 को होंगे बंद
प्रवेश समन्वयक प्रो। भूपेंद्र ने बताया कि सीसीएसयू में यूजी के एडमिशन के लिए 30 जून की शाम रजिस्टे्रशन बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद परिसर व कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। दो से तीन जुलाई के बीच पहली कटऑफ जारी की जाएगी।