18 को कलश यात्रा, पीले वस्त्रों में दिखेंगी महिलाएं
मेरठ ब्यूरो। ऊं सेवा समिति मेरठ के तत्वावधान में 18 अप्रैल से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में सामूहिक विवाह समारोह भी होगा। इसके तहत रजबन बाजार स्थित शिप्रा रस्तोगी के कार्यालय पर बैठक के दौरान रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने की। बैठक का संचालन कार्यक्रम अध्यक्षा शिप्रा रस्तोगी ने की।
16 को भूमि पूजन
उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के लिए 16 अप्रैल को भूमि पूजन द्वारकापुरी भैंसाली मैदान पर सुबह दस बजे होगा। इस दौरान विद्वान ब्राहमण मौजूद रहेंगे। इसके बाद 18 अप्रैल को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
भैंसाली मैदान में होगी कथा
शिप्रा रस्तोगी ने बताया कि कलश यात्रा की शुरूआत अन्नपूर्णा मंदिर से शुरूकर भैंसाली मैदान तक संपन्न होगी। कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण कलश धारण किए हुए पीले रंग की साड़ी में महिलाएं चलेंगी। कलश यात्रा में तकरीबन एक हजार सौभाग्यवती महिलाओं को एकत्रित कर कलश लेकर साथ चलने के लिए संपर्क किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण हिमेश शास्त्री कराएंगे।
25 को पूर्णाहुति
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा 18 से 24 अप्रैल तक चलेगी। कथा का समय शाम 4 से 7 बजे तक होगा। 25 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति, भंडारा एवं रक्तदान शिविर होगा।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को धूमधाम से सामूहिक कन्या विवाह होगा। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में महामंत्री अमन अग्रवाल कोषाध्यक्ष राम मदान अमित सिंघल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु, कलश यात्रा की महिला संयोजिका डोली गुप्ता रेनू जोगी मोनिका जैन,पूनम सिंघल उमा चतुर्वेदी आदि उपस्थित रही।