Meerut News : त्योहारी सीजन में जिमी चू फैब्रिक सबको भा रहा है
मेरठ (ब्यूरो)। दीपावली आते ही शहर के बाजार ग्राहकों की डिमांड और पसंद के हिसाब से सजने शुरू हो गए हैं। गारमेंट बाजार में तरह-तरह के डिजाइन लोगों को लुभा रहे हैैं। इतना ही नहीं, ट्रेडिशनल क्लॉथ के साथ ही लाइट वेट क्लॉथ इस साल डिमांड में हैं। वहीं जिम्मी चू, फैंंड्री, सिल्क, पोजिशन प्रिंट की साड़ी और सूट के फैब्रिक की भी बाजार में भरमार है।
हल्के डिजाइनर टेडिशनल क्लॉथ
महिलाओं के परिधानों को इस बार मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल लुक में उतारा गया है। इसके चलते फैं्र डी, सिल्क, पोजिशन प्रिंट साडिय़ों से लेकर सूट-सलवार, प्लाजो, लांचा तक बाजार में सज चुके हैैं। महिलाओं की पंसद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भी विभिन्न प्रकार के डिजाइन वाले सूटों को बाजारों में उतारा है। इनमें अनारकली सलवार सूट, पंजाबी सलवार सूट, चूड़ीदार सलवार सूट, सलवार सूट विद प्लाजो, सलवार सूट विद पेंट्स, धोती सलवार सूट, सलवार सूट विद जैकेट, घाघरा सलवार सूट, सलवार कमीज विद फ्र ंट स्लिट, एशियाई सलवार सूट, सिम्पल सलवार सूट, स्टाइलिश शेरवानी सलवार सूट, लेटेस्ट बॉलीवुड स्टाइल सलवार सूट आदि प्रमुख हैं।
लाइट वैट साडिय़ों की डिमांड
वहीं दीपावली और शादियों का सीजन देखते हुए व्यापारियों ने एवरग्रीन भारी भरकम डिजाइन साडियों के साथ साथ इस बार लाइट वैट क्लॉथ का स्टॉक टे्रंड में है। बाजारों में महिलाओं के लिए कई रंग, फैब्रिक और पैटर्न की साडिय़ों को दुकानदारों ने उतारा है। इनमें शिफॉन साड़ी, रेड एंड क्रीम एम्ब्रॉइडरेड नेट साड़ी, न्यू स्टाइल डिजाइनर साड़ी, क्रॉफ्ट्स विला मल्टीकलर जारजट एम्बेलिशड साड़ी, मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरेड जारजट साड़ी, बुनकर ग्रीन बनारसी साड़ी, सिल्क साड़ी, जारजट प्रिंटेड साड़ी के अलावा बाहुबली, वैदेही, रुची, लीली, पियापति सहित 500 से भी अधिक नाम की साडिय़ां बाजारों में 600 से 5000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
वहीं बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखते हुए दीपावली के लिए डिजाइनर कुर्ता पजामा, नेहरु जैकेट, पेंट शर्ट के नए-नए पैटर्न बाजार में उपलब्ध हैं। दीपावली पर कुर्ता पजामा के अधिक ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए बाजार में सिंगल कलर सिल्क पैटर्न कुर्ता पजामा स्टॉक में अधिक मंगाया गया है। वहीं शार्ट कुर्ते की डिजाइन रेंज पार्टी वियर के तौर पर मार्केट में उपलब्ध है। ट्रेंडिंग सलवार-सूट भी
चुनने के लिए इतने सारे स्टाइल और डिज़ाइन होने के कारण, यह तय करना मुश्किल हो सकता है कि कौन-सा सलवार सूट खरीदना है। यहाँ दिवाली 2024 के लिए कुछ ट्रेंडिंग सलवार सूट डिज़ाइन दिए गए हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं।
इनका है कहना
पिछले साल दीपावली पर कारोबार एवरेज रहा था लेकिन इस साल सभी प्रकार से स्थिति सामान्य हैं। इस स्थिति को देखते हुए इस बार अधिक कारोबार होने की उम्मीद है। बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह तैयार है।
अमित बंसल, महामंत्री, सदर व्यापार एसोसिएशन
अमित अग्रवाल, अध्यक्ष, साड़ी एसोसिएशन दीपवाली पर इस बार अच्छा व्यापार रहेगा। ग्राहक खुलकर खरीददारी कर रहा है। नए-नए डिजाइन के साथ ही इस साल लाइट वेट डिजाइन वाले सूट की बाजार में सबसे अधिक डिमांड है।
महिपाल सिंह, महामंत्री, सेंट्रल मार्केट व्यापार एसोसिएशन