आज से बिग बाइट में शुरू होगा ज्वेलरी शो
मेरठ (ब्यूरो)। वर्ष 2023 के आगाज के साथ ही मेरठ के ज्वैलरी डिजाइनर्स की प्रतिभा पूरे देश में दिखाई देगी। इसके तहत बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय मेरठ ज्वैलरी शो का आयोजन संडे से होगा। मेरठ ज्वैलरी शो के तीसरे संस्करण का आयोजन 8, 9 व 10 जनवरी को बाईपास स्थित बिग बाइट रिजॉर्ट पर होगा। शनिवार को बुलियन पदाधिकारियों ने रिजॉर्ट में कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। साथ ही खामियों को दूर किया।
रैंप वॉक करेंगी मॉडल्समेरठ को स्वर्णनगरी बनाने के संकल्प के साथ आयोजित हो रहे इस रहे इस ज्वैलरी शो में मेरठ की बनी हुई ज्वैलरी को मेरठ के ज्वैलरी निर्माता और थोक विक्रेता अपने-अपने स्टालों पर प्रदर्शित करेंगे। रविवार सुबह 11.30 बजे बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश खटीक, राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर समेत विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कमल दत्त शर्मा ज्वैलरी शो का उदघाटन करेंगे।
बुक का विमोचन होगा
इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित डायरेक्टरी का विमोचन भी किया जाएगा। इसके बाद 12 बजे से प्रदर्शनी स्थल पर कल अटिरा डायमंड द्वारा प्रायोजित मॉडल्स स्टेज पर रैंप वॉक कर गहनों की प्रदर्शनी भी करेंगी। यह प्रदर्शनी तीनों दिन रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता
इस ज्वैलरी शो में केवल रजिस्ट्रेशन व प्रवेश पास द्वारा ही समस्त सुरक्षा संसाधनों से गुजरने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही इस ज्वैलरी शो में समस्त भारत से सर्राफा व्यापारी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित अतिथि एवं व्यापारी, आमंत्रित प्रेस के सम्मानित बंधु, सम्मानित जनप्रतिनिधि, सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी ही अतिथि के रूप में प्रवेश पा सकेंगे।
गौरतलब है कि साल 2023 में मेरठ में ज्वैलरी पार्क/फैक्टरी फ्लेटेड कॉम्प्लेक्स की स्थापना का संकल्प भी मेरठ के सर्राफा व्यापारियों ने लिया है। इसके लिए नगर निगम कीे नई सड़क, शास्त्री नगर स्थित 24,000 वर्ग मीटर की जगह पर ज्वैलरी पार्क के लिए नगर निगम एवं प्रशासन से बुलियन कारोबारी लगातार मांग कर रहे हैं। इस ज्वैलरी पार्क के बनने से मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन में कार्यरत लगभग 30000 कारीगर, लगभग 2000 ज्वैलर्स, लगभग 2000 सप्लायर्स एवं सर्राफा शोरूम पर कार्यरत लगभग 3000 स्टाफ को फायदा मिलेगा।
ओडीओपी में शामिल करें
इसके साथ ही मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश सरकार से मेरठ में स्वर्ण आभूषणों को ओडीओपी के अंतर्गत शामिल करने की मांग भी की हुई है। इसके बाद मेरठ की आभूषण इंडस्ट्री को भी खेल उत्पादों की भांति बहुत सी सरकारी सुविधाएं एवं सहायता उपलब्ध हो सकेंगी।