इस बार फिर मेरठ के सोने की दमक देश विदेश में अपना जलवा बिखरने को तैयार है। इसके लिए 8 9 व 10 जनवरी तीन दिवसीय मेरठ ज्वैलरी शो के तृतीय संस्करण का आयोजन बाईपास स्थित बिगबाइट रिजॉर्ट पर होगा। इस ज्वैलरी शो में मेरठ के ज्वैलरी निर्माता अपने आभूषणों को प्रदर्शित करेंगे।

मेरठ ( ब्यूरो )। रविवार को मंदिर महादेव सर्राफा बाजार में बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता की। संस्था के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने ज्वेलरी शो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मेरठ के सोने,चांदी एवं हीरे के प्रमुख ज्वैलरी निर्माता अपने आभूषणों को अपनी स्टॉल पर प्रदर्शित करेंगे। इस शो में लगभग 50 सर्राफा व्यापारी अपने स्टॉल लगाएंगे। इसके साथ ही कई मशीन विक्रेताओं द्वारा भी अपने स्टाल इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जा रहे हैं । इस ज्वैलरी शो में मेरठ की बनी ज्वैलरी को देखने और अपने ऑर्डर बुक करने के लिए सभी राज्यों से सर्राफा व्यापारियों के आने की उम्मीद है।
100 करोड़ की ज्वैलरी प्रदर्शित होगी
उन्होंने बताया कि इस ज्वैलरी शो में तकरीबन 100 करोड रुपए की ज्वैलरी प्रदर्शित की जाएगी। इसमें केवल रजिस्ट्रेशन एवं पास के द्वारा ही और समस्त प्रकार की सुरक्षा साधनों से निकलने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

स्वर्ण नगरी घोषित करने का संकल्प
इस अवसर पर नववर्ष के पहले दिन 2023 में मेरठ को स्वर्ण नगरी घोषित कराने का संकल्प मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा लिया गया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया की मेरठ में बनी ज्वैलरी दिल्ली, कोयंबटूर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई आदि के माध्यम से भारत से बाहर एक्सपोर्ट होती है। उस पर कहीं भी मेरठ या उत्तर प्रदेश को कोई सीधा लाभ एक्सपोर्ट से होने वाला नहीं प्राप्त होता। मेरठ में लगभग 30,000 आभूषण कारीगर, 2000 सप्लायर्स और 2000 ज्वैलर्स हैं। अगर सरकार द्वारा मेरठ के स्वर्ण व्यवसाय पर अपना ध्यान केंद्रित कर योजनाएं बनाई गई तो आने वाले वर्षों में मेरठ का स्वर्ण आभूषण उद्योग ना केवल राजस्व में बढ़ोतरी करेगा वरन् एक बड़ा रोजगार सृजक भी बनेगा।

ज्वैलरी पार्क की उठी मांग
गौरतलब है कि नई सडक़ शास्त्री नगर स्थित नगर निगम के स्वामित्व वाली भूमि जो कि 24000 वर्ग मीटर है उसके ऊपर ज्वैलरी पार्क की मांग और फ्लैटेड फैक्ट्री कांप्लेक्स की मांग सर्राफा व्यापारी एक लंबे समय से प्रमुखता के साथ उठा रहे हैं।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक रविप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश प्रकाश मांगलिक, राजकुमार भारद्वाज, लोकेश अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल, राकेश जैन, अनिल जैन(बंटी), निशांत रस्तोगी, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्रवाल, दीपक कंसल, अमित अग्रवाल, सुशील रस्तोगी, अंकित सिंघल, अनुज गर्ग, मुकुल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, हंस कुमार जैन, रितेश जैन, आलोक अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, अतुल जैन, कोमल वर्मा, उमंग अग्रवाल आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive