एक अगस्त को लाभम सेमिनार में जुटेंगे देशभर के ज्वैलर्स
मेरठ (ब्यूरो)। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध ज्वैलर्स शामिल होंगे। इस संबंध में रविवार को मेरठ बुलियान एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सितंबर माह के अंत में गोल्ड ज्वैलरी शो के तीसरे संस्करण के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
समस्याओं पर होगा मंथन
सभा की अध्यक्षता प्रदीप अग्रवाल ने और संचालन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने करते हुए बताया कि हॉल मार्किंग के संबंध में आ रही समस्या के निवारण के लिए एक अगस्त को एक विशेष सेमिनार लाभम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट भाविन मेहता द्वारा सर्राफा व्यापार में हॉल मार्किंग (एचयूआईडी) के कारण आ रही समस्याओं और उनका निवारण आदि के संदर्भ में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अगस्त की सेमिनार को सफल बनाने के लिए कुछ उप समितियां बनाई जाएंगी। इसमें स्वागत समिति, भोजन समिति, समारोह स्थल व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति आदि का निर्धारण किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि 1 अगस्त को होने वाली सेमिनार में प्रवेश आईडी कार्ड अथवा विजिटिंग कार्ड के माध्यम से ही मिलेगा। इस सेमिनार में जीजेसी के चेयरमैन आशीष पैठे, पूर्व चेयरमैन नितिन खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संयम मेहरा आदि मौजूद रहेंगे।
साहूकार लाइसेंस पर मंथन
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहूकारा लाइसेंस समाप्त करने की संभावित संभावनाओं के संदर्भ में भी विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर साहूकारा लाइसेंस को बंद न किए जाने के संदर्भ में आवेदन किया जाएगा।
बैठक में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा अपने वरिष्ठतम सदस्यों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही मेरठ गोल्ड ज्वैलरी शो के द्वितीय संस्करण में प्रतिभाग करने वाले सभी स्टॉल लगाने वाले सदस्यों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। मेरठ के ज्वेलर्स की नामधाम पत्रिका (डायरेक्टरी) का प्रकाशन भी शीघ्र करने का निर्णय लिया गया। सभा में संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, लोकेश अग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा, संदीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग एवं दीपक जौहरी आदि उपस्थित रहे।