हर साल की तरह बाजार में डेकोरेटिव आइटम्स की बढ़ी डिमांड गिफ्ट में ड्राई फ्रूटस चॉकलेट र्आिर्टफिशियल फ्लॉवर संग ग्लॉस क्रॉॅकरी आइटम की भरमार।

मेरठ (ब्यूरो)। दीपावली आते ही शहर के बाजारों में रौनक बढऩा शुरू हो गई है। कहीं सुंदर आर्टिफिशियल फूल तो कहीं वॉल पेटिंग, कार्नर सेट तो कहीं ग्लॉस और वुड डेकोरेटिव आइटम्स की भरमार है। कहीं दीपावली गिफ्ट के लिए चॉकलेटस, ड्राइफ्रूटस से लेकर विदेशी फलों की बकेट तक सजकर तैयार हो चुकी है। लोगों के हर तरह के छोटे-बड़े बजट के अनुसार सभी प्रकार के घर की सजावट और गिफ्ट आइटम बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं गिफ्ट आइटम के साथ डिस्काउंट ऑफर की भी भरमार है।

आर्टिफिशियल फ्लॉवर की डिमांड
दीपावली पर हर साल मिटटी के शोपीस, आर्टिफिशियल फ्लॉवर, कार्नर पीस, हैंगिंग आइटम, वाटर पोट, मूर्तियां और बर्तनों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए बाजार में भी इस बार ग्लॉस, फाइबर, प्लाटिस्क और मिट्टी के गिफ्ट आइटम की भरमार है। सबसे अधिक आर्टिफिशियल फ्लॉवर पॉट बाजार में सजे हुए हैं। 100 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के आर्टिफिशियल फ्लॉवर पॉट उपलब्ध हैं। इन आइटम के लिए लोगों को मार्केट के गिफ्ट शॉप के साथ ही लोकल रोड साइड दुकानों पर बेहतरीन और सस्ते ऑप्शन मिल सकते हैं।

शोपीस-वॉल पेटिंग का क्रेज
घरों की दीवारों और कार्नर को सुंदर बनाने और सजाने के लिए हर कोई दीपावली पर शोपीस आइटम की खरीद करता है। ऐसे में इस दीपावली भी ग्राहकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए वॉल पेटिंग, रेजिन स्टैचू, प्लास्टिक की मूर्तियों से भी बाजार सजे हुए हैं। इसके अलावा लाफिंग बुद्धा, कार्नर शोपीस आदि भी मार्केट में उपलब्ध हैं। वहीं गिफ्ट आइटम में हर साल प्रचलित ग्लास, बॉउल सेट, चाकलेट, ड्राई फ्रू ट आइटम के साथ साथ विदेशी फलों की बकेट तक उपलब्ध है।

बिक रही हैं खूबसूरत झालर
सजावट के सामान के साथ विभिन्न प्रकार की झालर बाजार में उपलब्ध है। सजावटी सामान की खरीदारी के लिए सदर बाजरा, आबूलेन, सेंट्रल मार्केट, रजबन, लाला का बाजार समेत कई बाजारों में लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। व्यापारियों का कहना है कि भले ही भारत में बनने वाली झालरों की कीमत चीनी झालरों से ज्यादा होती है, लेकिन वह जल्दी से खराब नहीं होती है। स्वदेशी झालर अगली दीपावली पर भी काम आ जाती हैं। इनकी कीमत जो पिछले साल 100 रुपए से शुरू होती थी वो इस साल 120 रुपए से शुरू है। जबकि चाइनीज झालरों की शुरूआत 60 रुपए से है, बाजार में रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से लेकर अन्य सजावटी सामान अधिक दिख रहे हैं।

जयपुर की झालर की मांग
इस बार बाजार में जयपुर की झालर की बिक्री की जा रही है, जो लोगों को भी काफी पसंद आ रही है। जयपुर से दीये, घंटा, गणेश, लड़ी समेत विभिन्न झालरों को बाजार में लाया गया है, जो देखने में भी काफी सुंदर है। यह भारतीय संस्कृति को दर्शाती है। इसकी कीमत 180 रुपए से 250 के बीच है।

Posted By: Inextlive