अब आईटीआई के स्टूडेंट्स को देश के साथ विदेश में भी नौकरी के अवसर मिल सकेंगे. मंगलवार को आईटीआई साकेत में दौरे पर पहुंचे ब्रिटिश सरकार के एचएम टे्रड कमिश्नर ने भी इस संबंध में जानकारी दी. गौरतलब है कि बीते दिनों आईटीआई ने टाटा मोट्र्स के साथ भी करार किया था.


मेरठ (ब्यूरो). अब आईटीआई के स्टूडेंट्स को देश के साथ विदेश में भी नौकरी के अवसर मिल सकेंगे। मंगलवार को आईटीआई साकेत में दौरे पर पहुंचे ब्रिटिश सरकार के एचएम टे्रड कमिश्नर ने भी इस संबंध में जानकारी दी। गौरतलब है कि बीते दिनों आईटीआई ने टाटा मोट्र्स के साथ भी करार किया था। जिसके चलते कॉलेज में एक ट्रेनिंग लैब का निर्माण किया जाएगा। यह लैब दस हजार स्क्वॉयर फुट में बनकर तैयार होगी। इस लैब में न केवल पुराने कोर्स को अपडेट किया जाएगा बल्कि उनसे जुड़े विभिन्न नए विषयों को भी ऐड किया जाएगा।

सर्वे में पहला नंबर
जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश सरकार के एचएम ट्रेड कमिश्नर एलन गैमल ने भारत व ब्रिटिश देश के बीच उद्योग समन्वय स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशने के मकसद से भारत के विभिन्न आईआईटी कॉलेजों में दौरा किया है। इस सर्वे में यूपी में पचास करीब कॉलेजों के निरीक्षण के बाद उनको मेरठ आईटीआई सबसे ज्यादा पसंद आया। तीन बिंदुओं पर जांच करने के बाद उन्होंने पाया कि मेरठ कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट 80 से 90 प्रतिशत के बीच है। यहां के टीचर्स के प्रशिक्षण का तरीका व स्टूडेंट्स की पांच सालों की संख्या के आधार पर मेरठ यूपी के आईटीआई कॉलेजों में पहले नंबर पर है।

दौरे पर दी जानकारी
दौरे पर पहुंचे टे्रड कमिश्नर गैमल ने बताया कि विजिट के दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स को देखकर वो काफी उत्साहित हुए। स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई सोलर बाइक बेहद खास थी। गैमल ने बताया कि संस्थान के नोडल प्रिंसिपल पीपी अत्रि के साथ बातचीत में कॉलेज में चलाए जा रहे रोजगारपरक कोर्स में ब्रिटिश कंपनियों द्वारा जॉब के अवसर देने की बात भी हुई है। इस मौके पर ईश्वर चंद, संदीप सिंघल, उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

टाटा से हुआ करार
बता दें कि आईटीआई साकेत के साथ टाटा मोट्र्स का करार हो गया है। इस संबंध में टाटा कंपनी ने कॉलेज का निरीक्षण किया है। कॉलेज में हॉस्टल के सामने की जगह को लैब के लिए चिंहित कर लिया गया है। जिसमें मोटर पाट्र्स से जुड़े तमाम तरह के तकनीकी कोर्स कराए जाएंगे। यही नहीं, कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के अवसर भी कंपनी प्रदान करेगी।

40 रुपए में ट्रेनिंग
बता दें कि इन कोर्सेज की पढ़ाई के लिए कॉलेज द्वारा अलग से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। बल्कि 40 रुपए प्रतिमाह की फीस में ही इस सबकी ट्रेनिंग कॉलेज में पढऩे वाले 1600 स्टूडेंट्स को दी जाएगी। जिनमें 20 प्रतिशत गल्र्स स्टूडेंट्स शामिल हैं।

स्टूडेंट्स कोट्स
मुझे इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल कोर्स में दिलचस्पी है। लैब शुरू होगी तो नए-नए कोर्सेज आएंगे और विदेशी कंपनीज में जॉब के चांस भी मिलेंगे।
बॉबी बक्शी, स्टूडेंट

हमारे कैंपस में अगर टाटा मोट्र्स लैब बन रही है तो जाहिर सी बात है कि इसके फायदे भविष्य में स्टूडेंट्स को मिलने वाले हैं। देश के साथ विदेशों में जॉब की संभावनाएं बनेंगी।
राजीव कुमार, स्टूडेंट

कॉलेज में लैब बनेगी, जिसमें तरह-तरह के कोर्स स्टूडेंट्स के लिए होंगे। इससे न केवल जॉब मिलेगी बल्कि स्टूडेंट्स आने वाले कल के लिए टेक्निकली तैयार हो सकेंगे।
सारिका, स्टूडेंट

कैंपस में ऐसी लैब बन रही है, जिसमें स्टूडेंट्स को बेहद कम फीस पर बहुत कुछ एडवांस सीखने को मिलने वाला है। जो फ्यूचर में बड़ी कंपनीज में जॉब दिलाने में बेहद कारगर होगा।
अक्षित, स्टूडेंट

वर्जन
ट्रेनिंग लैब के लिए टाटा मोटर्स कॉलेज में सर्वे कर चुकी है। जल्द लैब का निर्माण शुरू हो जाएगा। स्टूडेंट्स को रोजगार देने के लिए ही यह लैब बनाई जा रही है। ब्रिटिश सरकार द्वारा भी विदेशी कंपनियों में जॉब के अवसर देने की बात कही गई है।
पीपी अत्रि, नोडल प्रिंसिपल, आईटीआई साकेत

Posted By: Inextlive