लगता है इस बार औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कें चलने लायक तो हो ही जाएंगी
मेरठ (ब्यूरो)। जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की बदहाली दूर करने के लिए कई बार कवायद हुई लेकिन हर बार मामला बीच में ही अटक गया। मगर इस बार नगर निगम ने औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए 26 करोड़ का बजट तैयार किया है। फस्र्ट फेज में परतापुर, मोहकमपुर और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सूरत बदलने की तैयारी है।
पहले भी बनी थी योजनाहालांकि पिछले साल भी औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए साढ़े छह करोड़ का बजट और प्लान तैयार किया गया था। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण और लाइट लगने आदि का काम प्रस्तावित था। अब एक बार फिर नगर निगम ने करीब 26 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रीयल एरिया की सूरत बदलने की कवायद शुरू कर दी है।
जलभराव की समस्या
बरसात के सीजन में मोहकमपुर और स्पोट््र्स कांप्लेक्स औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्या है। इन आद्योगिक क्षेत्रों से जल निकासी के लिए बनाए गए सालों पुराने नाले का लेवल मेन दिल्ली रोड से नीचे है। इस कारण से बरसात में पानी बैक होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में भर जाता है। इस समस्या से निजात के लिए हर साल इंडस्ट्रीलिस्ट द्वारा नाला निर्माण की मांग की जा रही थी। अब नगर निगम ने 7.41 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली रोड किनारे 3800 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराने की कवायद शुरू कर दी है। जो मेवला फ्लाई ओवर के पास गोशाला से परतापुर स्थित डीएन पॉलिटेक्निक कालेज तक बनाया जाएगा। यह नाला दो मीटर चौड़ा और डेढ़ मीटर गहरा होगा। इससे इन दोनो प्रमुख इंडस्ट्रीयल एरिया की जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी।
स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल कूकर से जीबी स्पोट््र्स तक नाला निर्माण। स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई सेंटर तक खन्ना स्पोट््र्स वाली गली में नाली, साइड पटरी और सड़क निर्माण का काम। परतापुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत इंद्रापुरम में शर्मा मिल्क प्रोडक्ट््स के सामने नाली व सड़क निर्माण। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में स्टैंड स्टील से प्रजापति प्रॉपर्टी तक आरसीसी नाला और सड़क निर्माण और साइट पटरी पर इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स का काम। मोहकमपुर में जय दुर्गा प्रॉपर्टी से न्यू शंभू नगर के गेट तक दोनों ओर आरसीसी नाला, सड़क व साइड पटरी का निर्माण। मोहकमपुर में एसके वेङ्क्षल्डग वाली गली से एके इंडस्ट्रीज तक आरसीसी नाला निर्माण। मोहकमपुर में इंडियन गैस से मेवला फ्लाई ओवर तक दोनों तरफ आरसीसी नाला, सड़क व साइड पटरी का निर्माण।
परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों पर पेंच वर्क व नाला निर्माण।
सालों से हमारी मांग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। बरसात में सभी इंडस्ट्रीयल एरिया पानी में डूब जाते हैं। साफ सफाई तक नहीं होती है। सालभर में विकास के नाम पर केवल कुछ सड़कों की मरम्मत हुई है। लेकिन 90 प्रतिशत इंडस्ट्रीयल एरिया की हालत खराब है।अनुराग अग्रवाल, डिवीजनल चेयरमेन, आईआईए इंडस्ट्रीलिस्ट की लगातार मांग के बाद भी इंडस्ट्रीयल एरिया में विकास कराने में सरकारी तंत्र नाकाम है। बजट और योजनाएं हर साल बन रही हैं लेकिन काम केवल कागजों तक सीमित है। इस बार कुछ होगा, ऐसा उम्मीद न के बराबर ही है।
सुमनेश अग्रवाल, अध्यक्ष, आईआईए अगर कोई मंत्री शहर में आ जाए तो तुरंत सड़कें बना दी जाती हैैं। लेकिन पूरे साल हालात जस के तस रहते हैैं। अधिकतर इंडस्ट्रीयल एरिया अभी तक खस्ताहाल है। गत वर्ष से अधिकतर प्रोजेक्ट अधूरे हैं। पिछले साल भी केवल तीन सड़कों पर काम किया गया।
अंकित सिंघल, वाइस चेयरमेन आईआईए
नगर निगम ने कुछ तो काम किया है लेकिन अधिकतर काम खानापूर्ति तक सीमित रहता है। वाटर ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों की क्वालिटी आदि की जांच की जाए तो सब सामने आ जाएगा। यदि क्वालिटी सही हो तो कई साल तक हालत खराब न हो।
संजीव अग्रवाल, एमएसएमई, चेयरमैन
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त, नगर निगम