दो साल पहले नगर निगम को सुपुर्द की गई एमडीए की आठ कालोनियों के लोग आज भी विकास को तरस रहे हैं। एमडीए ने 65 करोड़ के बजट में से दो सालों में दो किस्तों में कालोनियों के विकास के लिए केवल 25 करोड़ रुपये नगर निगम को दिए हैैं। आधे से भी कम बजट में नगर निगम ने कालोनियों में आधा-अधूरा विकास तो कर दिया मगर कालोनियों में प्रॉपर सड़क नाली सीवर लाइन और पार्कों के सौंदर्यीकरण जैसी बेसिक सुविधाओं की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है। कालोनियों में विकास के प्रति नगर निगम के रवैये को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि जैसे वह कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ हैै।

मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि साल 2020 में एमडीए ने अपनी आठ कालोनियों को नगर निगम को हैंडओवर कर दिया था। करीब 2016 से इन कालोनियों को हैंडओवर किए जाने की प्रकिया चल रही थी लेकिन कॉलोनियों के हस्तांतरण में बजट की कमी के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी। 2020 में इस प्रक्रिया को पूरी कर नगर निगम को सौंप दिया गया। तत्कालीन एमडीए वीसी ने नगरायुक्त को आठ कालोनियों को 10 करोड़ रुपए के साथ सुपुर्द किया था। इसके बाद साल 2020 में ही विकास कार्य किए जाने थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण किसी प्रकार का विकास कार्य कालोनियों में शुरू नही हो सका। इतना ही नहीं, इससे पहले शास्त्रीनगर सेक्टर 12 और 13 जैसी कालोनियों में भी एमडीए और नगर निगम के बीच विवाद के चलते लोग बेसिक सुविधाओं के लिए तरस रहे हैैं।

दो किस्त में 25 करोड़
सभी आठ कालोनियों के विकास के लिए 66 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था। इसके तहत कालोनियों में विकास के लिए पहली किश्त के तौर पर एमडीए वीसी ने नगरायुक्त को पहली किस्त के रूप में 2020 में 10 करोड़ रूपये और दूसरी किस्त के रूप में 2021 में 15 करोड़ की दिए थे।

बेसिक सुविधाओं का अभाव
करोड़ों रुपये मिलने के बावजूद आठ कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, खडंजे, नालियां, नाले, स्ट्रीट लाइट, जल प्रबंधन आदि की व्यवस्था नहीं हो पाई है। हालांकि नगर निगम का दावा है सड़क, सीवरेज और साफ-सफाई जैसे काम इन कालोनियों शुरू किए जा चुके हैं।

ये कालोनियों हुई थी हैंडओवर
गंगानगर पॉकेट डी, जे, के, एल, एम, एन, ओ और पी पॉकेट
रक्षापुरम
मेजर ध्यानचंद नगर
वेदव्यासपुरी
सैनिक विहार
श्रद्धापुरी पॉकेट-ई
डिफेंस एन्क्लेव पॉकेट-सी
पांडव नगर सेक्टर पाकेट-जी

एमडीए से विकास कार्य के लिए जो फंड मिला था, वह काफी देरी से मिला। जबकि विकास कार्य के लिए अधिक बजट की आवश्यकता है। बजट की कमी के चलते काम पूरी तरह से शुरू नहीं हो सका।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त

Posted By: Inextlive