Meerut News : अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बेहद जरूरी है
मेरठ (ब्यूरो)। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स के मानसिक और शैक्षिक विकास के लिए एक विशेष काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन की मुख्य वक्ता अनुभवी काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट डॉ। रितु केला ने स्टूडेंट्स को जीवन में सकारात्मक सोच रखने और अपने लक्ष्य की दिशा में अग्रसर रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
असफलताओं से निराश न हों
डॉ। रितु केला ने छात्रों को समझाया कि सकारात्मक सोच और आत्म-विश्वास से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक स्पष्ट लक्ष्य ही हमें सही दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। उन्होंने बच्चों को असफलताओं से निराश न होकर, पुन: प्रयास करने की सलाह दी। साथ ही यह भी बताया कि सच्चे मित्रों का चयन जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए दूसरों से मदद लेने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।
समस्याओं के दिए सुझाव
सत्र के अंत में, छात्रों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को उनके सामने रखा। डॉ। रितु केला ने बड़ी ही सहजता से उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए उपयोगी सुझाव दिए। स्कूल निदेशिका डॉ.हिमानी अग्रवाल ने कहा कि काउंसलिंग सेशन का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ शैक्षणिक मार्गदर्शन देना नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सशक्त बनाना है।
प्रिंसिपल एनपी सिंह ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया। कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर एवं शिक्षिका चांदनी का सहयोग रहा।