पौधरोपण करना तो ठीक, लेकिन उनका रख-रखाव भी करें
मेरठ (ब्यूरो)। सभी सदस्यों को पौधों की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हमें पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पौधों से हमें बहुत से लाभ है हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रखना है तो पौधे ही उसके लिए बहुत जरुरी है। बोतलों को न फेंके इस अवसर पर क्लब सेक्रेटरी हिमा गौड़ कौशिक ने कोल्ड ड्रिंक की बड़ी बोतलों को काट कर उनमें पौधे लगाकर सभी उपस्थित सदस्यों को भेंट किए। उन्होनें कहा कि हमें अपने यहां खाली बोतलों को फेंकना नहीं चाहिए बल्कि उनको काटकर घर पर हम पौधा शॉपिस बना सकते है जो बहुत ही खूबसूरत लगता है और उसका अच्छा यूज भी हो जाएगा। सभी को पौधे भेंट किए
इसके बाद उन्होनें सभी सदस्यों को पौधे देते हुए कहा कि पौधों को बचाने का प्रयास करना चाहिए, हमें अपने आसपास पौधे लगाने ही नहीं चाहिए बल्कि उनकी जीवनभर परिवार के सदस्यों की तहर केयर भी करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन, फल, फूल व दवाएं सब मिलता है हमें उनको बचाना चाहिए, क्योंकि वो पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने के लिए हमें बहुत सहायता करते हैं। पौधों का रखरखाव रखें
वहीं हिमा गौड़ ने कहा कि पौधों को तभी लगाए जब आप उनको बचा कर रख सकते हैं, केवल उनको लगाकर छोड़ देने से फायदा नहीं हैं, उनकी केयर करना भी जरुरी है। उन्होनें कहा कि अगर हम एक -एक सदस्य के केवल पांच पौधों की ही जिम्मेदारी ले तो ऐसे करके कितने पौधे बचाए जा सकते हैं, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट बबीता गुप्ता, क्लब सेक्रेटरी हिमा गौड़, क्लब ट्रेजऱार कल्पना सोलंकी, प्रियंका राणा, दीपा गुप्ता, सविता, रेखा तथा अरुणा मौजूद रहे।