आईपीएल और रणजी के खिलाड़ी करेंगे मतदान के लिए जागरूक
मेरठ (ब्यूरो). वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। के संदेश के साथ मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेरठ कमिश्नर की पहल पर इस बार एक नए तरह का जागरूकता कैंपेन चलाया जा रहा है। यह कैंपेन लोगों को मनोरंजन तरीके से मतदान के प्रति जागरूक करेगा। इस जागरूकता अभियान के तहत भामाशाह क्रिकेट मैदान पर रणजी व आईपीएल मैच के क्रिकेट स्टार बॉलिंंग और बैटिंग कर शहर के लोगों को जागरूक करेंगे। इस मैच के संबंध में सोमवार को कमिश्नर ने जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया।
26 को होगा मैच का आयोजन
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लोगों को मतदान करने को प्रेरित करने के लिए 26 जनवरी को भामाशाह के मैदान पर निर्वाचन आयोग की ओर से यह मैच आयोजित किया जाएगा। इस मैच में खिलाड़ी खेल के जरिये लोगों को 10 फरवरी के दिन कोई और काम करने की बजाय केवल वोटिंग करने का संदेश देंगे। यह एक टी-20 मैच होगा, जिसमें मेरठ के 8 आईपीएल व रणजी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस मैत्री क्रिकेट मैच के लिए दो टीमें मेरठ शहर एकादश और मेरठ ग्रामीण एकादश तैयार की गई हैं। इसमें मेरठ शहर टीम के कप्तान कुलदीप यादव और मेरठ ग्रामीण के कप्तान करन शर्मा होंगे। मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा।
मेरठ शहर की टीम में कप्तान व गेंदबाज कुलदीप यादव के अलावा सात गेंदबाज रहेंगे। इनमें प्रशांत चौधरी, सौरभ कुमार, विजय कुमार, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी, पूर्णांक त्यागी और अंकुर चौहान शामिल हैं। वहीं बल्लेबाजों में अक्षदीप नाथ, अमन लिट्ट, उमंग शर्मा, समीर चौधरी, रितुराज शर्मा, सत्यम संधु और अनुराग बालिंग और विकेट कीपर उपेंद्र यादव शामिल रहेंगे। वहीं मेरठ ग्रामीण एकादश की टीम की अगुवाई कप्तान व गेंदबाज करन शर्मा करेंगे। इनके साथ सात गेंदबाजों में योगेंद्र डोयला, सुनील कुमार, विकास सिंह, शिवम शर्मा, ऋषभ बंसल और दमन दीप सिंह शामिल हैं। वहीं बल्लेबाजों में प्रियम गर्ग, शिवम बंसल, समीर रिजवी, हरदीप सिंह, बादल सिंह और हर्ष त्यागी शामिल हैं।