वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में मेरठ एवं गजरौला परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी


मेरठ ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में किक बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मेरठ और गजरौला परिसर में सितम्बर से यह सुविधा शुरू होगी। वहीं, जार्डन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके कई मेडल हासिल किए। भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय किक बॉक्सिंग दल ने इस प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 6 रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया। जल्द होगी बैठक भारतीय किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल और भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि अकेले हरियाणा के सात खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके मेडल जीते। उन्होंने बताया कि वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में सितंबर में किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी। इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। टीम को बधाई दी
टीम की सफलता पर हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मोहन शरण, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार के निजी सचिव जितेन्द्र यादव , हरियाणा सरकार में वरिष्ठ अतिरिक्त एडवोकेट जनरल लोकेश सिंघल, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रॉजेक्ट ऑफिसर अंकुश कटोच ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

कई देशों पर भारी पड़े भारतीय भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय खिलाडिय़ों का मुख्य मुकाबला मेजबान जोर्डन के अलावा सऊदी अरब आदि देशों से हुआ था। भारतीय किक बॉक्सिंग टीम की सफलता पर वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी के प्रमुख सलाहकार डॉ। वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव ,प्रभारी कुलपति राकेश यादव कुलसचिव डॉ।पीयूष पांडेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive