6 लाख कंज्यूमर्स हैं मेरठ में पीवीवीएनएल के

2.82 लाख कंज्यूमर्स शहर में और बाकी गांवों में हैं

-बीमा होते ही कंज्यूमर्स को मिलने लगेगा दुघर्टनाओं बीमा राशि

-बकाएदार कंज्यूमर्स को रखा जाएगा योजना के बाहर

Meerut:

ऊर्जा निगम ने अपने कंज्यूमर्स का इंश्योरेंस करने का फैसला किया है। जल्द ही यह योजना लागू हो जाएगी। इसके बाद पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही या उससे जुड़े अन्य किसी कारण से होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं में प्रभावित कंज्यूमर को बीमे की रकम दी जाएगी।

अभी मिलता है मुआवजा

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में फिलहाल मुआवजा देने का प्रावधान है, लेकिन वह भी सभी हादसों में नहीं। मुआवजा लेने की प्रक्रिया भी इतनी लंबी है कि लोग आधे में ही इसे छोड़ देते हैं।

अभी सिर्फ लखनऊ में

पीवीवीएनएल अफसरों ने बताया कि लखनऊ को छोड़कर यह व्यवस्था अभी तक किसी भी डिस्कॉम में शुरू नहीं की जा सकी है। कॉर्पोरेशन ने मेरठ समेत पीवीवीएनएल के सभी 14 जनपदों में यह योजना लागू करने का फैसला किया है।

समझौता साइन होते ही योजना लागू कर दी जाएगी।

कौन देगा प्रीमियम?

-विभाग अपने सभी कंज्यूमर्स के बिल में बीमा प्रीमियम की राशि को जोड़कर देगा। यह रकम बाद में तय होगी।

कब से होगा लागू?

-विभाग की ओर से बीमा कंपनियों से वार्ता की जा रही है। योजना नवंबर 2016 तक लागू हो जाएगी।

दायरे से बाहर कौन?

- पीवीवीएनएल के दस हजार रुपये से ज्यादा रकम के बकायेदार।

किन मामलों में बीमा?

- विभागीय लापरवाही से फसल जलने वाले पीडि़त, सभी कंज्यूमर्स की संपत्ति में विभागीय कारणों से नुकसान, करंट की चपेट में आए मवेशी और व्यक्ति

मेरठ में इस योजना को जल्दी लागू किया जाएगा। इससे कंज्यूमर्स को काफी लाभ होगा।

अभिषेक प्रकाश, एमडी पीवीवीएनएल

बॉक्स

हादसे में चली गई जानें

-23 जुलाई 2016 : बागपत रोड पर चलते कंटेनर पर हाइटेंशन तार गिरने से चालक की मौके पर मौत ।

-15 जुलाई 2016 : परीक्षितगढ़ खानपुर के मोहल्ले जवाईपुरा में दूल्हे की बग्गी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, एक बराती और ग्रामीण की मौके पर मौत।

-5 जून 2016 : पुरानी मोदी कॉलोनी में करंट से इलेक्ट्रीशियन की मौत

-17 अप्रैल लोहियानगर बिजलीघर के संविदा कर्मचारी की टूटे बिजली के तार जोड़ते वक्त करंट से मौत।

-12 दिसंबर 2015 : मोदीपुरम स्थित शिवधाम कालोनी में निर्माणाधीन मकान में शट¨रग का काम कर रहा युवक करंट की चपेट में आने से मरा।

-8 सितंबर 1015 : गढ़ रोड पर राधा गोविंद कॉलेज के पास बिजली के खंभे से गिरकर संविदा कर्मचारी की मौत।

-12 जुलाई 2015 : सिवालखास मे शटडाउन के दौरान भी आपूर्ति चालू करने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई।

Posted By: Inextlive