विकास भवन में गंदगी पर भड़के डीएम
डीएम ने किया विकास भवन का किया निरीक्षण
- सरकार की सकारात्मक छवि बनाने वाला है विकास विभाग मेरठ: कलक्ट्रेट-नजारत के बाद डीएम ने सोमवार को विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। यहां दीवारों पर पीक और गंदगी पर डीएम भड़क गए, अधीनस्थों को फटकारते हुए उन्होंने कहा कि कार्यालय को घर जैसा साफ-सुथरा रखें। कर्मचारियों से रूबरू निरीक्षण के दौरान डीएम समीर वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वार्ता की तथा उनसे उनकी कार्यशैली को जाना। डीएम ने विकास भवन में सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए वहां के रूबरू हुए। आमजन को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने वाली कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली। यहां किया निरीक्षणडीएम ने समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, डीआरडीए, जिला कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, अर्थ एवं साख्यिकी आदि विभागों का निरीक्षण किया। सीडीओ हर्षिता माथुर, पीडी आरके त्रिवेदी आदि इस दौरान मौजूद थे।