मेरठ के मवाना खुर्द स्थित रुद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी का शुरभारंभ
मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी और रुद्रा ग्रुप के चेयरमैन और राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने रुद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
शिक्षा संग खेल का भी महत्व
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी और रुद्रा ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से शरीर तो सुदृढ़ और स्वस्थ बनता ही है साथ ही खेलों के माध्यम से प्रसिद्धि और सफलता भी प्राप्त की जा सकती है। राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि रुद्रा ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम निरंतर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे।
ताइक्वांडो-बॉक्सिंग की सुविधा
इसके बाद रुद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडियों के बीच फें्र डली क्रिकेट मैच खेला गया। जिसका शुभारंभ रुद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने बैटिंग और मुख्य अतिथि ने बोलिंग करके किया। मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में रुद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी के तहत निशानेबाजी, बैडमिंटन, क्रिकेट, ताइक्वांडो, वूशु, बॉक्सिंग आदि खेलों की शिक्षा प्रदान की जाएगी।
प्रधानाचार्या डॉक्टर शिवानी सिंह और एडमिशन और मार्केटिंग हेड सुमित काकरान ने मुख्य अतिथि और ग्रुप चेयरमैन को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट्स ऑफिसर लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अनुज नागर, प्रधान लेखाकार संदीप कुमार, एकेडमिक कोर्डिनेटर निशांक त्यागी, मुकुल आर्य आदि का विषेश योगदान रहा।