गोपनीय सूचना के आधार पर एमपी पॉवर अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा गठित रेड टीम द्वारा देर रात छापेमारी कर तीनों परिसरों लगभग एक करोड की विद्युत चोरी पकड़ी। तीनों चोरियों में 24 लाख रुपए का शमन शुल्क हुआ और एक करोड़ का राजस्व निर्धारण तीनों उपभोक्ताओं पर लगाया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। धीरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता (रेड) के नेतृत्व में विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ और अवर अभियन्ता जेपी यादव द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापे मारी की गई। जिसमे स्नेहा ट्रेडर्स के यहां मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 6 एचपी की चोरी पाई गई। तत्पश्चात रेड टीम द्वारा लुकमान पुत्र युसुफ के परिसर के बाहर लगे मीटर की इनकमिंग केबल काट कर 6 एचपी की चोरी पकडी गई।

रिमोट डिवाइस से मिला आन ऑफ
इसके बाद जांच टीम द्वारा अली अहमद पुत्र अली शेर के परिसर पर रेड डाली गयी जिसमें 4 एचपी की चोरी पकड़ी गई। जिसमें मीटर के अन्दर कोई खपत दर्ज नहीं होना पाया गया। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता (मीटर) को बुलाकर मीटर उतारकर सील कराया गया और उपभोक्ता की उपस्थिति में मीटर की जाँच करायी गयी, जिसमें मीटर के अन्दर रिमोट डिवाइस लगाकर आन / ऑफ करने का सिस्टम लगा पाया गया। तीनों के विरुद्ध चोरी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

विद्युत चोरी की पुष्टि होते ही संबंधित खंड (वितरण) स्टाफ को मौके पर बुलाया गया। इसमें राजेश अवर अभियन्ता (वि), आईपी सिंह, उपखण्ड अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा अधिशासी अभियन्ता एके वर्मा, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर भी उपस्थित रहें।

Posted By: Inextlive