मेरठ जिले में बीते एक साल में अवैध संबंधों के चलते की गई 24 लोगों की हत्या
मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को थाना परीक्षितगढ़ में पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। मगर अवैध संबंधों में हत्याकांड की यह कोई पहली वारदात नहीं हैै। एक साल के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के पूरे 24 मामले सामने आ जाएंगे।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बड़ी वजह
इन हत्याओं में हुए सनसनीखेज खुलासों से पता चला कि अवैध संबंधों के चलते पति ने प्रेमिका के साथ प्लानिंग कर पत्नी और पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। परिवार परामर्श केंद्र के एक्सपटर््स की मानें तो कम उम्र में शादी के बाद आर्थिक रूप से संपन्न न होना और एक-दूसरे के साथ तालमेल न बिठा पाने के साथ ही बदलते परिवेश के कारण इस तरह वारदात बढ़ रही हैं। एक-दूसरे पर बेवजह शक ने भी संबंधों में गहरी खाई खोदने का काम किया है।
परिवार परामर्श केंद्र पर भरमार
एक आंकड़े के अनुसार परिवार परामर्श केंद्र में एक साल में पति-पत्नी के विवाद के 2932 मामले दर्ज हुए हैैं। जिनमें से 80 प्रतिशत मामलों में नींव मामूली विवाद निकला। तमाम कोशिशों के बाद 1302 परिवारों को टूटने से बचाया गया और 12 मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए। हर हफ्ते करीब 200 परिवारों से बातचीत की जाती है।
इन वजह से बढ़ रही रिश्तों में दूरियां
शादी से पहले की गतिविधियों का बाद में भी जारी रहना।
शादी के बाद बेटा या बेटी के परिजनों का हस्ताक्षेप।
बात-बात पर विवाद करना।
शादी के बाद भी प्रेम संबंध रहना।
एक-दूसरे को नजरअंदाज करना।
अब तक अवैध संबंधों में हुई हत्याएं
14 जबवरी को एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने मवाना फलावदा मार्ग पर बस सवार छात्रा को गोली मार दी।
20 फरबरी को जानी थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव मिले।
25 मार्च को भावनपुर थाना क्षेत्र में ने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने बच्चों की हत्या कर दी।
23 अप्रैल को भावनपुर थाना क्षेत्र में पति ने अवैध संबंधों में शक पर पत्नी की हत्या कर दी।
12 जून को भाजयुमो नेता की पत्नी ने करा दी हत्या।
9 जून को मोदीपुरम में पति ने करा दी ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या।
17 जून को परतापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने कर दी थी प्रेमिका की हत्या।
5 जुलाई को सरधना थाना क्षेत्र में प्रेमी ने करा दी प्रेमिका की हत्या।
30 जुलाई को खरखौदा में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी।
30 जुलाई को मोदीपुरम में पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या।
2 अगस्त मोदीपुरम में प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट।
28 अगस्त को सरधना में सुपारी देकर रिटार्यड फौजी ने करा दी बेटे की हत्या।
15 अक्टूबर को कंकरखेड़ा में प्रेमी ने करा दी प्रेमिका के भाई की हत्या।
आंचल शर्मा, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी दंपत्ति सामान्य सी बात पर भी एक-दूसरे से अधिक लड़ाई करने लगे हैैं। दूरी बढ़ती हैं तो किसी तीसरे की उनके बीच में एंट्री हो जाती है। बाद में यही शक और हत्या का कारण बन जाता है।
मोहित शर्मा, काउंसलर, परिवार परामर्श केंद्र