एमआईईटी के फार्मेसी विभाग में विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकाआयोजन ग्लोबल सोशल कनेक्ट एनजीओ के संयुक्त प्रयास से किया गया।


मेरठ ब्यूरो। संगोष्ठी का विषय पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताए रहा। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ। जेवी चकारा, ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल, अंतरराष्ट्रीय कवि ईश्वर चंद गंभीर, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ। नीरज कांत शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौत का कारण है कैंसर इस मौके पर डॉ। जेवी चिकारा ने कहा कि कैंसर हमारे देश में मौत का एक प्रमुख कारण है, पिछले वर्ष में 8.5 लाख लोगों की मौत हुई थी।हालत अक्सर डर पैदा करती है जो अज्ञानता और गलत धारणा से आती है। 30 प्रतिशत से अधिक कैंसर के मामलों को जीवनशैली में बदलाव करके या प्रमुख जोखिम कारकों से परहेज करके रोका जा सकता है। महिलाओं को अधिक बीमारी
ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम में कहा कि आज कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी सबसे अधिक महिलाओं में देखी जा रही है।महिलाओं में स्तन कैंसर और बच्चेदानी में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए बहुत जरूरी हो गया है कि महिलाएं इसके बारे में जाने और सावधान रहें। उन्होंने कैंसर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस घातक रोग से मुक्त जीवन जी सके। समाजसेवी विपुल सिंघल ने पर्यावरण में वायु, जल, ध्वनि, चिकित्सकीय अपशिष्ट व रासायनिक आदि प्रदूषणों के कारण एवं निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय कवि ईश्वर चंद गंभीर ने छात्रों को स्वस्थ जीवन हेतु स्वास्थ्य पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया गया। वहीं विश्व कैंसर दिवस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर से फैलाई जागरुकता इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में जतिन चौधरी, शालू एवं मनवीर और शकील विनर रहे। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट के अध्यक्ष रिचा सिंह ने 7 छात्रों को पर्यावरण मित्र बनाया। कार्यक्रम का संचालन आरजे तन्वी ने किया।

Posted By: Inextlive