भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर मेरठ में ओरिएंटेशन वर्कशॉप की।


मेरठ ब्यूरो। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर मेरठ में ओरिएंटेशन वर्कशॉप की। एनआरएलएम भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक दीनदयाल अंत्योदय योजना है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों को सशक्त बनाना था। इससे वे फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस की क्षमता का लाभ लेते हुए अपने ऑनलाइन कारोबार को बढ़ाने में सक्षम हो सकें। सांसद रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डीएम दीपक मीणा, मेरठ की चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर नूपुर गोयल और फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर राजनीश कुमार ने कहा कि देशभर के कारीगरों, एमएसएमई, एसएचजी, महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों और शिल्पकारों की आजीविका में सहयोग करने के लिए फ्लिपकार्ट प्रतिबद्ध है। हम आगे भी देश में एमएसएमई के लिए व्यापक अवसर सृजित करने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे। वर्कशॉप में 150 स्थानीय कारोबारियों और मेरठ में महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे एसएचजी ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive