पेरेंट्स को दी महत्वपूर्ण जानकारी
मेरठ ब्यूरो। डॉ। इंची लोनियल पीडियेट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पेशल एजुकेटर द्वारा निशुल्क न्यूरो डेवलपमेंटल ओपीडी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। अनुज रस्तोगी व न्यूरोसर्जन डॉ। संदीप सहगल मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के माता पिता को पेरेंट्स एजुकेशन के टिप्स दिए व कई बच्चों की मेडिकल समस्याओं का समाधान किया। जिंगल मेला लगाया गया इसके बाद टीम द्वारा 80 से अधिक बच्चों को डेवेलपमेंट डीले, ऑटिज्म, हाइपरएक्टिविटी, सेरेब्रल पॉलसी, डिस्लेक्सिया, सेंसरी प्रोसेसिंग डिसऑडर एवं आर्थो से ग्रसित बच्चों को अच्छे से देखा गया गया। इसके साथ ही सार्थक बाल विकास केंद्र में मेरठ का पहला इंक्लूसिव जिंगल मेला लगाया गया। जहां न्यूरोटिफिकल और न्यूरो डायवर्स बच्चों के साथ खेल, पुस्तकों, कहानियों व विभिन्न रोचक गतिविधियों के संग आंनद लिया गया।