गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में हिंदी सप्ताह दिवस मनाया गया


मेरठ ब्यूरो। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में हिंदी सप्ताह दिवस मनाया गया। सबसे पहले विशेष प्रार्थना सभा हुई। इसके बाद बच्चों ने कविता, कहानी, सुविचारों व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से हिंदी भाषा के विषय में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल डॉ। कर्मेन्द्र सिंह ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। हमारी पहचान है हिंदी


उन्होंने कहाकि हिंदी हमारी पहचान है। यह गर्व का विषय है कि हिंदी हमारी मातृ व राजभाषा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी हिंदी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए, हमें चाहिए कि हिंदी भाषा के महत्व को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए सभी को जागरूक करें। हिंदी विभाग की ओर से पूनम नागर एवं नीलम पंत ने भी हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए दोहा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कबीरदास, रहीमदास एवं रसखान टीम में बच्चों को विभाजित किया गया। रहीमदास टीम ने सबसे ज्यादा दोहे बोलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कबीरदास टीम एवं तीसरे स्थान पर रसखान टीम रहीं। हिंदी की विशेषता बताई

उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा कितनी जरूरी है। उसका महत्व क्या है और हिंदी का प्रयोग करना हमारे लिए क्यों जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी सप्ताह के अंतर्गत कराई गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का विवरण देते हुए छात्र-छात्राओं की हिंदी के प्रति बढ़ती रूचि की सराहना की गई। इन गतिविधियों में नन्हें-मुन्ने बच्चों की सुनो कहानी, मेरी कविता तथा क्लासवाईस राइटिंग काम्पीटिन, भाषा प्रतियोगिता, स्वचरित कविताएं प्रश्नमंच तत्काल भाषण तथा कवि सम्मेलन लघु नाटिका को खूब सराहा गया। प्रिंसिपल डॉ। कर्मेन्द्र सिंह ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive