इंजीनियरिंग डे का बताया महत्व
मेरठ ब्यूरो। द इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स मेरठ लोकल सेंटर एवं सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में 57वें अभियंता दिवस आयोजित हुआ। देश के महान इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस को पूरे भारत में प्रत्येक वर्ष इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपलब्धियों के बारे में बताया
द इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, मेरठ सेंटर के चेयरमैन ईआरपी अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। मानद सचिव ई। एसपी मित्तल ने एमवी के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी। कॉलेज के निदेशक प्रो। नीरज सिंघल के प्रतिनिधि के रूप में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस वर्ष का अभियंता दिवस का थीम ड्राइविंग सस्टेनेबिलिटी विद इंजीनियरिंग सोल्यूशंस एड्रेसिंग द लेटेस्ट एआई ड्रिवन टेक्नोलॉजीज है। इस विषय पर ई। प्रवीन कुमार, ई।राकेश कुमार पांडेय, असिस्टेंट प्रो। इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग ने अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया के सदस्यों तथा कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दी इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया के मानद सचिव ईएससी मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।