नवमी के शुभ अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में हवन कन्या पूजन और फ्री ओपीडी का शुभारंभ किया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। नवमी के शुभ अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में हवन, कन्या पूजन और फ्री ओपीडी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आचार्य श्री ने सत्यकाम स्कूल की 15 बालिकाओं के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया। इसके बाद कन्याओं को भोज कराकर पूजा संपन्न की गई।

61 का हुआ नि:शुल्क परीक्षण
आईएमए की अध्यक्षा अनुपम सिरोही ने अपने संबोधन में कहा कि आज आईएमए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आईएमए मेरठ के गौरव और सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थना की है और संकल्प लिया है कि आईएमए नर सेवा नारायण सेवा के नए आयामों की ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में आईएमए की भूमिका महत्वपूर्ण है और संगठन इसे और भी मजबूत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। हवन और पूजन के बाद मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने फ्री ओपीडी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आईएमए का यह कदम समाज में जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। कैम्प में 61 कन्याओ का नि:शुल्क परिक्षण किया गया।

सभी क्लीनिक पर नि:शुल्क परीक्षण
आईएमए के सचिव सुमित उपाध्याय ने कहा कि फ्री ओपीडी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कष्ट न उठाना पड़े। उन्होंने आश्वासन दिया कि आईएमए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक सेवा कार्य करता रहेगा। आईएमए के आह्वान पर मेरठ के समस्त चिकित्सकों ने अपने-अपने निजी क्लीनिक पर 251 कन्याओ को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

Posted By: Inextlive