Meerut News : आईआईएमटी यूनिवर्सिटी ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
मेरठ (ब्यूरो)। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाया गया। पूर्व आईएएस अधिकारी, विधि विशेषज्ञ, स्तंभकार, पत्रकार, लेखक, कवि और धारदार वक्ता डॉ। प्रभात राय ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल और उनकी बेटी मनु पटेल की सादगी का जिक्र करते हुए वर्तमान में ईमानदारी की आवश्यकता को रेखांकित किया।
उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दीडॉ प्रभात राय ने अपनी प्रसिद्ध कविता 'अरे वो कैसे लोग थे, जिए तो इस तरह जिए कहानियों में ढल गएÓ सुनाकर छात्रों को रोमांचित कर दिया। डॉ। नरेंद्र कुमार मिश्रा ने डॉ। प्रभात कुमार का परिचय कराते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।
प्रभात कुमार का आभार जताया
पत्रकारिता विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ। रविंद्र प्रताप राणा ने डॉ। प्रभात कुमार का आभार जताया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ। प्रभात कुमार का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव मिश्र ने किया। डॉ। विवेक सिंह, डॉ। पृथ्वी सेंगर, डॉ। अर्किन चावला और विभोर गौड़ ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।