सीसीएसयू के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल में मनाई गई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती इस मौके विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल में भारत रत्न डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विचार गोष्ठी हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ। वाईपी सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर,प्रो। नीरज सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ। वाईपी सिंह ने छात्रों से कहाकि अगर सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना सीखो। तभी जीवन में सफलता मिल सकेगी। इस अवसर पर इंजीनियर प्रवीण कुमार छात्रावास अधीक्षक ने भी छात्रों को डॉ। कलाम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

छात्रों को प्र्रेरणा दी
वक्ताओं में डॉ। वंदना राणा, डॉ। दिव्या शर्मा, और डॉ। निधि भाटिया ने छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हैं, सपने वो हैं जो आपको सोने नहीं देते। डॉ। अनिल कुमार यादव ने डॉ। कलाम के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनके नेतृत्व और विनम्रता की प्रशंसा की। असिस्टेंट वार्डन, वीएस एमपी हॉस्टल डॉ। जितेंद्र गोयल ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के महत्व को समझाया और डॉ। कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर दिया।

शॉर्ट फिल्म भी दिखाई
कार्यक्रम का संचालन आवासीय छात्र अभिषेक शर्मा ने किया। छात्र शुभम ने डॉ। कलाम के जीवन पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया। छात्रों को डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान रविंद्र कुमार, मणि सिंह, सूरज, देवेंद्र, इमरान, मुन्नी इत्यादि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive