धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण जरूरी है। दरअसल बिना जल के जीवन संभव नहीं है। घटते भूगर्भ जल स्तर को बचाना है। यह बात सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कल्पना पांडे ने कही।


मेरठ ब्यूरो। हापुड़ रोड स्थित गांव में पानी पंचायत आयोजित की गई। इसमें जल बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे ने महिलाओं व बच्चों को जल बर्बादी के प्रति सचेत किया। इस दौरान जल संरक्षण के लिए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी तालाब हैं उन्हें गंदा ना करें ,घर का कूड़ा करकट उसमें ना डालें। हम सभी को समझना होगा कि यह किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं अपितु सभी को मिलकर जल संरक्षण के लिए सहयोग करना होगा। व्यर्थ में पानी बर्बाद न करें


उन्होंने कहा कि व्यर्थ में पानी बर्बाद ना करें, जितना जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें। ब्रश करते ,नहाते व अन्य कार्य करते पानी को व्यर्थ ना बहने दे। साथ ही महिलाओं को घरेलू दैनिक कार्यो मे जल बचाव के उपायों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहरों के साथ-साथ गांवों में अधिक जल बर्बाद किया जा रहा है। गांव में लोग पानी चलाकर पूरा घेर धोने लगते हैं। भैसों को नहलाते हैं। इस वजह से बहुत अधिक पानी बर्बाद हो रहा है। जिसकी वजह से गंभीर जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगी है। लोगों को शपथ दिलाई

संस्था उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन ने सभी को जल सरंक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर सचिव अशोक शर्मा , उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive