भैंसाली ग्राउंड में आचार्य अनिरुद्ध महाराज के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत कथा का हो रहा आयोजन।

मेरठ (ब्यूरो)। भैंसाली ग्राउंड में कथावाचक आचार्य अनिरुद्ध महाराज के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के दौरान दूसरे दिन भी मैदान में जलभराव देखने को मिला, जिसके चलते लोगों ने भक्तिभाव का परिचय देते हुए श्री नारायण का जयघोष किया।

संयम रखना सीखें
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आचार्य अनिरुद्ध महाराज ने भगवान विष्णु के विराट स्वरूप के बारे में भक्तों को बताया और श्री ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि आजकल घरों की शांति खत्म हो रही है। लोगों के सुख चैन समाप्त हो रहे हैं, जिसका कारण है हमारा संयम न रखना। उन्होंने कहा कि शांति चाहिए तो केवल एक ही उपाय है कि आप स्वयं को शांत कर दें। संयम रखना सीखें। जब आप खुद शांत हो जाएंगे तो सामने वाला आपको देखकर शांत हो जाएगा।

मौन रहो तो अच्छा
महाराज ने कहा कि आजकल घरों में इसलिए झगड़ा है क्योंकि लोग अहम में मौन नहीं रहना चाहते हैं। बहू का दिमाग गरम है तो सास भी बोले बिना नहीं रहती, अगर सास बोलती है तो बहू बोले बिना नहीं रहती। इसी कारण घरों में झगड़े बढ़ रहे हैं। घरों में इस तरह की नाकारात्मक ऊर्जा आने का एक कारण भोजन भी है। आजकल घरों में शुद्धि से भोजन नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि घर के भोजन का अर्थ है कि भोजन बनाने वाला शुद्धि से बनाए। उन्होंने कहा कि पहले की माताएं कीर्तन भजन करके भोजन बनाती थी। लेकिन आज महिलाएं भोजन बनाती हैं तो साथ में मन में दूसरों के प्रति गलत विचार या बदले की भावना के विचार चलते रहते हैं। जिसका असर भोजन पर और भोजन खाने वालों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जैसा खाओ अन्न वैसा बनेगा मन ये कहावत ठीक है। इस अवसर पर उन्होंने भजन गाए कि हम तुम्हारे हैं प्रभु जी, हम तुम्हारे हंै, हम तुम्हारे ही रहेंगे ओ मेरे भगवन गाया। जिसको सभी भक्त गाने लगे और भक्तिमय माहौल बन गया।

ये रहे मौजूद
भागवत कथा में राजेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंघल, विपिन अग्रवाल, सुमित सिंघल, विजय गोयल, विवेक रस्तोगी, सुरेंद्र सिंधु, गणेश अग्रवाल, पवन गर्ग आदि लोगों का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive