Meerut News : मेरठ की लैब पैथोलॉजिस्ट ही नहीं है, तो फिर ये टेस्ट करता कौन है !
मेरठ (ब्यूरो)। यूं तो शहर में हजारों रजिस्टर्ड पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही हैं, जहां टेस्ट कराने के एक नियत समय के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती हैं। मगर खबर यह नहीं है, खबर ये है कि इन्हीं लैब के बीच गली-मोहल्लों में बिना रजिस्ट्रेशन दर्जनों लैब भी धड़ल्ले से संचालित की जा रही हैैं। इन लैब में बतौर पैथोलॉजिस्ट एक ऐसे डॉक्टर के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा जा रहा है, जो छह माह पहले प्रैक्टिस ही छोड़ चुका है। इस पूरे खेल का खुलासा दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इंवेस्टीगेशन में हुआ। आइए जानते हैैं क्या है पूरा खेल
प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र
हापुड़ रोड पर फर्जी लैब्स की पूरी चैन चल रही है। इतनी ही नहीं, इन लैब में पैथोलॉजिस्ट के नाम पर एक ही डॉक्टर के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीजे आईनेक्स्ट के इंवेस्टीगेशन में सामने आया कि यह डॉक्टर छह माह पहले पैथालोजिस्ट की प्रैक्टिस बंद कर चुका है। इस डॉक्टर का नाम डॉ। वीर सिंह है। जो कि खुद सीएमओ कार्यालय में प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र जमा कर चुके हैं।
लैब्स का रजिस्ट्रेशन नहीं
इन लैब की वैधता जानने के लिए डीजे आईनेक्स्ट की टीम सीएमओ कार्यालय जा पहुंची। कुछ देर बात जो सच सामने आया वह हैरान करने वाला था। पता चला कि इन लैब का सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। बावजूद इसके इन लैब से जारी होनी वाली जांच रिपोट्र्स पर डॉ। वीर सिंह के साइन कर जारी की जा रही हैं।
नियमों के विपरीत बिना रजिस्ट्रेशन हापुड़ रोड स्थित अंसारपुरा में मेट्रो नामक एक लैब का संचालन एक घर में किया जा रहा है। घर के बाहर लैब के नाम का कोई बोर्ड या लैब से संबंधित कोई जानकारी तक अंकित नहीं है। घर के अंदर संचालित इस लैब में मैट्रो पेथालॉजी के साथ-साथ सरल पैथ नाम पर भी एक अन्य लैब संचालन किया जा रहा है। ये है नियम
सीएमओ कार्यालय के मुताबिक कोई भी डॉक्टर बतौर पैथोलॉजिस्ट अधिकतम तीन लैब में अपनी सेवा दे सकता है। मगर इससे ज्यादा लैब में सेवा देना गैर-कानूनी माना जाएगा। डॉ। वीर के नाम से संचालित हो रही लैब्स
मेट्रो लैब
सरल पैथ लैब
केयर पैथ लैब
एफएस पैथ लैब
मैराकी लैब
मेक्स लैब
पूजा पैथ लैब
डॉक्टर वीर सिंह छह माह पहले तक हमारे यहां रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। जल्द रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
फैज, मेट्रो और सरल पैथ लैब, अंसारपुरा, हापुड़ रोड
शाहिद, मैराकी लैब, चमड़ा पैठ, हापुड़ रोड डॉक्टर वीर सिंह हमारी लैब में रोजाना दो घंटे के लिए बतौर पैथोलॉजिस्ट सेवा देते हैैं। जांच रिपोर्ट पर भी उनके ही साइन होते हैैं।
शोएब राजपूत, एफएस लैब, एल-ब्लॉक तिराहा, हापुड़ रोड डॉक्टर वीर सिंह की खुद की मेडिकल कालेज पर पूजा के नाम से पैथ लैब है। वह हमारे यहां रोजाना दो घंटे सेवा देते हैैं।
केयर लैब, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर एफएस, सरल, मेट्रो, मैराकी लैब से में छह माह पहले तक जुड़ा हुआ था। मगर अब मैंने प्रैक्टिस बंद कर दी है। इसका शपथ पत्र भी मैैं सीएमओ कार्यालय में जमा करा चुका हूं।
डॉ। वीर सिंह, पैथालोजिस्ट यह बड़ा गंभीर मामला है। सभी लैब की जांच कराई जाएगी और सभी लैब संचालकों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ