यदि आपके यहां सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है, तो कॉन्टेक्ट बोर्ड पर लिखे नंबर पर करें संपर्क
मेरठ (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता और नगर विकास मंत्री के विशेष सफाई कार्यक्रम के तहत शहर को चमकाने की कवायद में जुटा नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही पर लगाम कसने को उनका परिचय सार्वजनिक करने जा रहा है। यानि शहर में जगह-जगह कर्मचारियों के मोबाइल नंबर, काम और कार्य स्थल की जानकारी के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड पर लिखी जानकारी के अनुसार शहर के लोग अपने क्षेत्र में सफाई के लिए संपर्क और शिकायत दोनों कर सकेंगे।
लगेंगे परिचय बोर्ड
नगर निगम के कंट्रोल रूम में सबसे अधिक शिकायतें कर्मचारियों के ड्यूटी पर न आने के कारण साफ-सफाई न होने की रहती हैं। इसके लिए नगर निगम ने बीट यानि ड्यूटी चार्ट के अनुसार वार्ड नंबर से लेकर उस वार्ड के सुपरवाइजर, जोनल अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सफाई नायक और निगम कंट्रोल रूम नंबर और नाम आदि परिचय बोर्ड के अनुसार प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।
न आए कर्मचारी तो करें शिकायत
इस बोर्ड को लगाने का उद्देश्य है कि यदि आपके वार्ड में गली में सफाई नायक नहीं आ रहा है तो आप सुपरवाइजर से शिकायत कर सकते हैं। यदि सुपरवाइजर भी न सुने तो खाद्य एवं सफाई निरीक्षण और जोनल अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं। और यदि इसके बाद भी शिकायत दूर न हो तो निगम कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नगर निगम को उम्मीद है कि इससे शहर में गंदगी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी।
जनता सीधा हमारे संपर्क में रहे और जहां काम नहीं हो रहा है वहां की सूचना दे सके। इसके लिए यह बोर्ड लगाए जा रहे हैं। कर्मचारियों का नाम नंबर अपडेट रहेगा। कोई भी डायरेक्ट फोन कर सकता है।
-डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी