मतदाता सूची में नाम नहीं है तो 20 जुलाई तक मौका
मेरठ (ब्यूरो)। रक्षा मंत्रालय के प्रावधान के तहत हर वर्ष कैंट बोर्ड में जून-जुलाई में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम होता है।् इसके तहत ही कैंट बोर्ड अध्यक्ष की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। सूची में अगर किसी का नाम नहीं है तो वो अपने संबंधित डॉक्यूमेंट वोटर आईडी, एडे्रस प्रूफ, आधार कार्ड व फोटो लेकर विभाग में जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
20 जुलाई तक
इसके अलावा अगर किसी का नाम डिलीट है और वो कैंट में वोटर बनने की योग्यता रखता है तो वो भी अपने नाम दर्ज करवा सकता है। साथ ही किसी का नाम गलत है और उसको ठीक करवाना है तो उसके लिए भी आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। 20 जुलाई तक कैंट की मतदाता सूची को लेकर दावा व आपत्ति की जा सकती है। सीईओ ज्येाति कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। अगर किसी को कोई नाम दर्ज करवाना है या ठीक करवाना है तो वो करवा सकते हैं।