इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म : मौलाना अरशद मदनी
मेरठ,(ब्यूरो)। गुरुवार को नूर नगर में सपा नेता के आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सपा नेता पवन गुर्जर ने मुख्य अतिथियों व धर्म गुरुओं का माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगद्गुरु शंकराचार्य इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर कृष्णा स्वरूपानंद ने की।
इंसानियत की बुुनियाद
मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने कहा कि हिन्दुस्तान में बसने वाले लोग पहले इंसानियत की बुनियाद पर रहते थे और सहते थे। हिन्दुस्तान में जिसे जो धर्म मिला, उसने वो अपना लिया। हम सब एक ही हैं, वो है हमारी इंसानियत, जिसे लोग आज भी नहीं समझते। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि सभी को भाईचारे के साथ रहना चाहिए और कभी किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए।
मजहब नहीं सिखाता
जगदगुरु शंकराचार्य इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर कृष्णा स्वरूपानंद ने कहा कि मौलाना मदनी ने भाईचारे व एकता का संदेश देते हुए हम सभी को एक करने के लिए कहा है। ठीक उसी तरह, जैसे एक दोहा है कि मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। वास्तव में यह दोहा नहीं, बल्कि सत्य है कि हम सब एक हंै और एकता के साथ जीने में ही भलाई है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान स्वरूपानंद महाराज , दलबीर नाथ, फादर रैवरन डैनियल मसीह, गोविन्द गिरी महाराज, मौलाना अरशद जिलानी, कारी इस्लामुद्दीन, बदर अली, निखिल चपराणा आदि धर्म गुरु व नेता मौजूद रहे।