मेरठ में दो साल से सड़क को तरस से आवास विकास के आवंटी
मेरठ (ब्यूरो)। जागृति विहार एक्सटेंशन में आवाजाही के लिए बेसिक सड़क तक की सुविधा स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रही है। स्थिति यह है कि सड़क निर्माण का काम दो साल से केवल कागजों में चल रहा है। इस समस्या से ग्रस्त जागृति विहार एक्सटेंशन के लोगों ने सोमवार आवास विकास के अधिशासी अभियंता का घेराव कर सड़क निर्माण की मांग की।
सेक्टर पांच में अधूरी सड़कें
गौरतलब है कि जागृति विहार एक्सटेंशन परियोजना पर वाद निस्तारण होने के पश्चात् भी विभागीय विकास कार्यों की कछुआ चाल ने आवंटियों की मुश्किल बढ़ा रखी हैं। जिससे सेक्टर-5 की सड़क निर्माण पिछले दो साल से अधर में लटकी है, वहीं अब जब सड़क निर्माण पर छुटपुट कार्य शुरू कराया गया है तो इसमे भी तमाम अनियमितताओ से आवंटी आशंकित हैं। इस मुददे पर सोमवार को आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर सड़क को जल्द व मानको के अनुरूप बनाने की मांग की।
अभियंता का किया घेराव
आवंटियों से ज्ञापन लेते समय अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे रहे। जिस पर आवंटियों ने कहा कि चाहे अधिकारी ज्ञापन बैठकर लें या लेटकर लें पर तमाम लंबित विकास कार्य जल्द पूर्ण कराएं। आवंटी सुशील पटेल ने बताया किजागृति विहार एक्सटेंशन के सेक्टर-5 में अधिकांश सड़कें अभी तक अर्धनिर्मित है। ये सड़कें पिछले दो वर्षो से लंबित हैं। तमाम विकास कार्यों को गति प्रदान करने में इन्हें जगह-जगह से खुर्द-बुर्द किया जा चुका है।